इसमें दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन मेकर Samsung के Galaxy A55 5G को 45,999 रुपये के लिस्टेड प्राइस के बजाय 25,999 रुपये में खरीदा जा सकता है
इसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल सकता है
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon की Great Indian Festival Sale की शुरुआत हो गई है। इसमें स्मार्टफोन, लैपटॉप, इलेक्ट्रॉनिक्स और अप्लायंसेज जैसी कई प्रोडक्ट कैटेगरी में डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस सेल में कस्टमर्स के लिए बैंक ऑफर्स और नो-कॉस्ट EMI के भी बेनेफिट हैं।
एमेजॉन की सेल में Samsung और OnePlus जैसे प्रमुख ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स पर बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन मेकर Samsung के Galaxy A55 5G को 45,999 रुपये के लिस्टेड प्राइस के बजाय 25,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा iQOO Z10 5G को 27,999 रुपये के वास्तविक प्राइस की तुलना में 22,998 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। इसमें OnePlus Nord CE 5 को 24,999 रुपये के लिस्टेड प्राइस के बजाय 23,499 रुपये में बेचा जा रहा है।
इस सेल में कस्टमर्स को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल सकता है। इसके अलावा Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर पांच प्रतिशत का कैशबैक उपलब्ध है। इस सेल में कस्टमर्स को नो-कॉस्ट EMI के साथ ही एक्सचेंज ऑफर के बेनेफिट भी मिल सकते हैं। इससे पहले हमने इस सेल में गेमिंग लैपटॉप्स और प्रिंटर्स पर डिस्काउंट के बारे में जानकारी दी थी।
एमेजॉन की सेल में 30,000 रुपये से कम प्राइस में स्मार्टफोन्स पर बेस्ट डील्सः
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।