Amazon ने बुधवार, 29 अप्रैल को भारत में नया Kindle Paperwhite लॉन्च किया। कंपनी का दावा है कि यह अब तक का सबसे फास्ट और बेस्ट परफॉर्म करने वाला Kindle Paperwhite मॉडल है। इसमें कई अपग्रेड्स देखने को मिलते हैं, जैसे कि बड़ी स्क्रीन, स्लिम बॉडी और बेहतर परफॉर्मेंस। नया वर्जन सबसे पहले अक्टूबर 2024 में कुछ इंटरनेशनल मार्केट्स में लॉन्च हुआ था और अब भारत में आधिकारिक तौर पर पेश किया गया है। हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि Kindle Scribe या नए एंट्री-लेवल Kindle जैसे मॉडल्स भी भारत में आएंगे या नहीं।
Amazon Kindle Paperwhite की भारत में कीमत 16,999 रुपये रखी गई है और यह Amazon.in पर खरीद के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने इसे ई-रीडिंग के उस यूजर बेस के लिए उतारा है, जो ज्यादा बैटरी, बड़ी स्क्रीन और स्मूद एक्सपीरियंस चाहते हैं। Amazon के Kindle Store पर 1.5 करोड़ से ज्यादा ई-बुक्स उपलब्ध हैं, जिनमें हिंदी, मराठी और तमिल जैसी भारतीय भाषाएं भी शामिल हैं। वहीं Kindle Unlimited यूजर्स को 20 लाख से ज्यादा ईबुक्स का एक्सेस मिलता है और Prime सब्सक्राइबर्स के लिए भी एक लिमिटेड रोटेटिंग सेलेक्शन फ्री में मिलता है।
इस बार डिवाइस में सबसे बड़ा बदलाव 7 इंच के डिस्प्ले के रूप में आया है। यह अब तक के किसी भी Paperwhite में सबसे बड़ा स्क्रीन साइज है और इसका 300 ppi ग्लेयर-फ्री पैनल धूप में भी कागज जैसा रीडिंग एक्सपीरियंस देने का दावा करता है। इसमें एडजस्टेबल वार्म लाइट और डार्क मोड भी दिया गया है, जिससे किसी भी लाइट कंडीशन में पढ़ना आसान हो जाता है।
डिवाइस अब पहले से पतला और हल्का है। नई बॉडी डिजाइन के साथ इसे एक हाथ से पकड़कर लंबे समय तक पढ़ना आसान होने की उम्मीद है। इसमें अब USB-C चार्जिंग मिलती है और कंपनी का दावा है कि यह एक बार चार्ज करने पर 12 हफ्ते तक चल सकता है।
Kindle Paperwhite में अब 16GB इंटरनल स्टोरेज है और यह IPX8 रेटिंग के साथ वॉटरप्रूफ भी है, यानी आप इसे पूल साइड या बाथ में भी बिना डर के इस्तेमाल कर सकते हैं। डिवाइस में X-Ray, Word Wise और इनबिल्ट डिक्शनरी जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं, जिससे यूजर किरदारों या शब्दों के मतलब तुरंत जान सकते हैं।