OnePlus ने गुरुवार को ही अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन OnePlus 7T से पर्दा उठाया था। इसकी कीमत 37,999 रुपये से शुरू होती है। यह 2019 में OnePlus का तीसरा फ्लैगशिप डिवाइस है। इससे पहले कंपनी ने मई महीने में वनप्लस 7 और वनप्लस 7 प्रो को लॉन्च किया था। Amazon Great Indian Festival Sale के दौरान इन दोनों हैंडसेट की कीमतों में अस्थाई कटौती की जाएगी। 29 सितंबर से 4 अक्टूबर तक चलने वाली इस सेल में वनप्लस 7 के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वाले शुरुआती वेरिएंट को 29,999 रुपये में बेचा जाएगा। वनप्लस 7 प्रो के शुरुआती वेरिएंट का दाम 44,999 रुपये होगा।
सेल को लेकर कीमत में कटौती बड़ी है।
OnePlus 7 की कीमत में 3,000 रुपये और
OnePlus 7 Pro के दाम में 4,000 रुपये की
कटौती की गई है। पहले इनकी कीमतें क्रमशः 32,999 रुपये और 48,999 रुपये थी। कंपनी ने अभी महंगे वेरिएंट की कीमतों में किए गए बदलाव का खुलासा नहीं किया है। यह उन ग्राहकों के लिए बेहतरीन मौका है जो सिर्फ कीमत की वजह से इन फोन को नहीं खरीद पा रहे थे। खासकर जब वनप्लस 7टी के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 37,999 रुपये में उतारा गया था।
बता दें कि वनप्लस 7 का दाम 32,999 रुपये से शुरू होता है। इस कीमत में 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 37,999 रुपये है। 6 जीबी रैम वेरिएंट मिरर ग्रे और मिरर ब्लू रंग में मिलता है। 8 जीबी रैम वेरिएंट मिरर ग्रे और रेड कलर में उपलब्ध है।
वनप्लस 7 प्रो की कीमत भारत में 48,999 रुपये से शुरू होती है। यह दाम 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। हैंडसेट के 8 जीबी रैम/ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 52,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। फोन का सबसे महंगा वेरिएंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज से लैस है। इसका दाम 57,999 रुपये है।
OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर पर चलते हैं। इन्हें हाल ही में एंड्रॉयड 10 अपडेट मिला था। वनप्लस 7 में वाटरड्रॉप नॉच और दो रियर कैमरे हैं। वनप्लस 7 प्रो पॉप-अप कैमरे और तीन रियर कैमरे से लैस है।