Alcatel ने अपना नया स्मार्टफोन Alcatel 1V 2021 लॉन्च किया है। यह फोन 2 साल पहले आए Alcatel 1V 2020 के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया गया है। अपग्रेडेड मॉडल होने के चलते इसमें कई फीचर्स जोड़े गए हैं और डिस्प्ले, कैमरा और बैटरी के मामले में भी कई सुधार फोन में देखने को मिलते हैं। फोन में 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली 6.52 इंच वॉटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले एचडीप्लस रिजॉल्यूशन के साथ दी गई है। कंपनी ने फोन को 2 कलर वेरिएंट्स में लॉन्च किया है।
Alcatel 1V 2021 price, availability
Alcatel 1V 2021 का प्राइस अभी कंपनी की ओर से घोषित नहीं किया गया है। उम्मीद है कि इसकी प्राइसिंग डीटेल्स जल्द सामने आएंगी। यह फोन दो कलर वेरिएंट्स- स्पेस ग्रे और एटलांटिक ब्लू में लॉन्च किया गया है।
Alcatel 1V 2021 specifications
Alcatel 1V 2021 में नए फीचर्स के साथ नया डिजाइन भी दिया गया है। इसमें बड़ा कैमरा मॉड्यूल है और कैमरा सेंसरों को भी अपग्रेड किया गया है। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली 6.52 इंच वॉटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले एचडीप्लस रिजॉल्यूशन के साथ दी गई है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल कैमरा दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस है जिसमें ऑटो फोकस के साथ फेज डिटेक्शन भी है। दूसरे लेंस के तौर पर 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है। इसके पहले आए Alcatel 1V 2020 में डुअल कैमरा दिया गया था।
फोन का खास फीचर इसका आई कम्फर्ट मोड (Eye-comfort mode) है जिसमें आई कम्फर्ट और रीडिंग मोड का ऑप्शन है। यह डिस्प्ले से आने वाली हानिकारक ब्लू लाइट को कम करता है। इससे आंखों पर डिस्प्ले की रोशनी का बुरा असर पड़ना कम हो जाता है।
Alcatel 1V 2021 में MediaTek Helio A22 चिपसेट दिया गया है जिसे 2 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ पेअर किया गया है। पावर के लिए फोन में 5000एमएएच बैटरी है। इसके पहले आए Alcatel 1V 2020 में 4000एमएएच बैटरी दी गई थी। इस बार कंपनी ने फोन के साथ 10W चार्जिंग स्पीड भी दी है। यह रियरमाउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है और एंड्रॉयड 11 के गो (Go) एडिशन पर चलता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।