Vivo Y सीरीज़ के तहत चीनी टेक कंपनी कई स्मार्टफोन से पर्दा उठा चुकी है। लेकिन जल्द ही वीवो वाई सीरीज़ के परिवार में एक नया सदस्य जुड़ने वाला है। लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि कंपनी भारत में जल्द ही Vivo Y7x स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। रिपोर्ट में स्मार्टफोन लॉन्च टाइमलाइन से लेकर इसके प्रमुख स्पेसिफिकेशन तक की जानकारी दी गई है। कथित रूप से यह फोन 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाले एमोलेड या फिर एलसीडी डिस्प्ले से लैस होगा। इसके अलावा, फोन Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
PassionateGeekz की
रिपोर्ट के अनुसार, Vivo Y7x कंपनी का आगामी स्मार्टफोन होगा जिसे भारत में फरवरी के अंत या फिर मार्च की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। कथित रूप से फोन की कीमत भारत में 18,000 रुपये के अंदर होगी।
रिपोर्ट में फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन की भी जानकारी दी गई है। कथित रूप से वीवो वाई7एक्स स्मार्टफोन Android 11 OS आधारित FunTouchOS UI पर काम करेगा। इसमें 6.44 इंच तक का LCD या फिर AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसके साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मौजूद होगा।
रिपोर्ट के अनुसार फोन मीडियाटेक हीलियो जी95 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मिलेगी। फोन में साइड माउंटिड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है।
फिलहाल फोन के कैमरा और बैटरी क्षमता की जानकारी साामने नहीं आई है।