Honor ने चीनी बाजार में Honor Tablet 8 को लॉन्च कर दिया है। चाइजी कंपनी के इस टैबलेट में ऑक्टा कोर Snapdragon 680 SoC प्रोसेसर दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह Magic UI 6.1 से लैस है। स्टोरेज के लिए Honor के इस टैबलेट में 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह टैबलेट 12 इंच की IPS डिस्प्ले के साथ आता है और इसमें 7,250mAh की बैटरी दी गई है। यहां हम आपको ऑनर के इस टैबलेट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Honor Tablet 8 की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो Honor Tablet 8 के 4GB + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 1,499 यानी कि लगभग 17,700 रुपये है। वहीं यह प्री सेल के दौरान CNY 1,399 यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से करीब 16,500 रुपये में उपलब्ध होगा। वहीं इस टैबलेट का 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट CNY 1,799 यानी कि करीब 21,250) में उपलब्ध होगा। और 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट CNY 1,999 यानी कि लगभग 23,600 रुपये में
उपलब्ध होगा। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह टैबलेट Dawn Blue, Dawn Gold और Mint Green में उपलब्ध होगा।
Honor Tablet 8 के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो
Honor Tablet 8 में 12 इंच की IPS मल्टी टच डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2,000x1,200 पिक्सल, 195PPI और पीक ब्राइटनेस 350 निट्स तक है। प्रोसेसर की बात की जाए तो यह टैबलेट ऑक्टा करो Snapdragon 680 SoC पर बेस्ड है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 8GB RAM और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
कैमरा की बात करें तो Honor Tablet 8 में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं इस टैबलेट के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.1,यूएसबी टाइप सी पोर्ट और USB ओटीजी सपोर्ट दिया गया है। सेंसर की बात करें तो इसमें एक्सेलेरोमीटर सेंसर और एंबिएंट लाइट सेंसर दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इस टैबलेट में 7,250mAh की बैटरी दी गई है जो कि 126 मिनट का चार्जिंग समय लेती है और 59 दिनों का स्टैंडबाय समय देती है। डाइमेंशन की बात करें तो इस टैबलेट की लंबाई 278.54mm, चौड़ाई 174.06mm, मोटाई 6.9mm और वजन 520 ग्राम है। यह टैबलेट एक माइक्रोफोन और 8 स्पीकर से लैस है।