Vivo ने अपने Vivo X30 स्मार्टफोन के लिए नए प्रोमो वीडियो जारी किए हैं। इन वीडियो से हमें इस स्मार्टफोन के कैमरा फीचर्स की ओर इशारा मिलता है। कुल तीन वीडियो जारी किए गए हैं। सभी में वीवो एक्स30 की कैमरा क्षमता को दिखाया गया है। याद रहे कि वीवो ने पहले ही कुछ टीज़र्स जारी किए थे जिनसे हमें फोन की पहली झलक तो मिली ही थी, साथ में कैमरा क्षमता से रूबरू कराया गया था। इस फोन को चीनी मार्केट में दिसंबर में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
जैसा कि हमने आपको पहले बताया, चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो पर वीवो ने कुल तीन वीडियो जारी किए हैं।
पहले वीडियो में एक महिला को आइने में देखते हुए मेकअप करते हुए दिखाया गया है। आपको तो पता ही होगा कि इंसान की आंखों को वही नज़र आता है, जो एक प्रोफेशनल कैमरे से 50एमएम लेंस से कैपचर की गई तस्वीरों में। टीज़र के मुताबिक,
वीवो का दावा है कि
वीवो एक्स30 के कैमरे से ली गई तस्वीरें प्रोफेशल कैमरे से ली गई फोटो को चुनौती दे पाएगा। 50 एमएम पोर्ट्रेट लेंस से बेहतरीन तस्वीरें कैपचर होगी।
दूसरे वीडियो में एक पार्टी का सीन है। यहां पर एक लड़का दूर से किसी लड़की को देख रहा है। इस वीडियो के जरिए कंपनी बताना चाहती है कि Vivo X30 दूर होने के बावजूद भी किसी ऑब्जेक्ट या शख्स पर फोकस कर पाएगा और तस्वीरें ले पाएगा। इसमें कैमरा में मौज़ूद लाइव फोकस फंक्शन की भी झलक मिली है।
तीसरे वीडियो में वीवो एक्स30 के ज़ूम करने की क्षमता को दिखाया गया है। वीडियो से पता चलता है कि कैमरा बेहद ही तेजी से 1x to 60x के बीच जूम कर सकता है, साथ में शॉट की क्वालिटी भी बरकरार रहती है।
इन तीन नए फीचर्स में से हमने आपको पहले ही 60x सुपर ज़ूम फीचर के बारे में बताया था। देखा जाए तो अब तक मार्केट में इस स्तर के ज़ूम के साथ कोई फोन नहीं आया है। इसके अलावा वीवो एक्स30 को आधिकारिक तौर पर
दिसंबर में लॉन्च किया जाएगा। स्मार्टफोन डुअल मोड 5जी सपोर्ट के साथ आएगा और इसमें सैमसंग का एक्सीनॉस 980 प्रोसेसर होगा।