Xiaomi ने अपने Redmi K30 हैंडसेट का आधिकारिक टीज़र ज़ारी कर दिया है। इससे फोन के पिछले हिस्से के डिज़ाइन का पता चला है। डिज़ाइन के हिसाब से चीनी कंपनी ने रेडमी के20 की तुलना में रेडमी के30 को बड़े बदलाव के साथ लाने की योजना बनाई है। रियर पैनल मिनिमलिस्ट फिनिश के साथ आएगा। रेडमी के30 के आधिकारिक पोस्टर में पिछले हिस्से पर वर्टिकल पोजीशन में चार रियर कैमरे होने की पुष्टि हुई है। कैमरा मॉड्यूल को सर्कुलर रिंग में जगह मिली है जो रियर पैनल से अलग सर्फेश फिनिश के साथ आता है। इसके अलावा रेडमी के30 में क्वालकॉम प्रोसेसर होने की पुष्टि हुई है।
Redmi के आधिकारिक वीबो अकाउंट से रेडमी के30 के पोस्टर को
साझा किया गया है। इसमें फोन लाइट पर्पल शेड के साथ नज़र आ रहा है। प्रतीत होता है कि फोन मैट फिनिश वाला है। वर्टिकल क्वाड रियर कैमरा मॉड्यूल एक सर्कुलर रिंग में घिरा हुआ है। यह ग्लॉसी फिनिश से लैस है। यह डिजाइन पहली बार नहीं देखने को मिला है। इससे हम
Huawei Mate 30 Pro में रूबरू हो चुके हैं।
डुअल-एलईडी फ्लैश मॉड्यूल कैमरे के नीचे मौज़ूद है। इसके नीचे 5जी की ब्रांडिंग है। याद रहे कि Xiaomi ने पहले ही Redmi K30 में डुअल मोड
5जी सपोर्ट होने की जानकारी दी थी। रेडमी वीबो अकाउंट के दूसरे पोस्ट के कमेंट सेक्शन में किसी यूज़र ने रेडमी के30 के अलग आधिकारिक पोस्टर को साझा किया है। इसमें ब्रांड एंबेसेडर फोन के अलग वेरिएंट को हाथों में लिया नज़र आ रहा है। यह फोन पिंक ग्रेडिएंट पेंटजॉब वाला है। पिछले हिस्से पर नीचे के तरफ पर्पल फिनिश है।
इसके अलावा रेडमी ब्रांड के जनरल मैनेजर लू विबिंग ने खुलासा किया है कि रेडमी के30 में क्वालकॉम प्रोसेसर होगा।
Redmi K30 Specifications (लीक)
चीन की माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो पर एक टिप्स्टर ने स्पेसिफिकेशन शीट को साझा किया है, ऐसा दावा किया गया है कि यह Redmi K30 4G वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन हैं। रेडमी के30 में 6.66 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट है। फोन के डिस्प्ले को गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिलेगा।
सिक्योरिटी के लिए साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो Redmi K30 में एनएफसी, आई ब्लास्टर और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक दिया जा सकता है। आगामी Xiaomi फोन में जान फूंकने के लिए 4,500 एमएएच की बैटरी मिलेगी जो 27 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है।
कहा जा रहा है कि Redmi K30 4G स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को उतारा जा सकता है। रेडमी फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,999 चीनी युआन (लगभग 20,000 रुपये) हो सकती है लेकिन उम्मीद है कि Xiaomi अन्य वेरिएंट को भी लॉन्च कर सकती है।
रेडमी के30 के बैक पैनल पर चार रियर कैमरे दिए जा सकते हैं और इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर, 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस और 2 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। आगामी रेडमी के-सीरीज़ के फोन Android 10 पर आधारित MIUI 11 के साथ उतारे जा सकते हैं।