मोटोरोला के लेटेस्ट बजट 4जी स्मार्टफोन ई3 पावर को इसी हफ्ते भारत में
लॉन्च किया गया। यह फोन एक्सक्लूसिव तौर पर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 7,999 रुपयये में मिल रहा है। फोन के साथ कई आकर्षक ऑफर भी मौजूद हैं। मोटो ई सीरीज के तीसरी जेनरेशन के इस फोन को जबरदस्त कामयाबी मिली है और लॉन्च के दिन ही इस फोन की 1 लाख यूनिट बिक गईं।
बुधवार को मोटोरोला इंडिया और फ्लिपकार्ट दोनों ने ही इस बात की जानकारी दी। फ्लिपकार्ट के
ट्वीट के मुताबिक, एक दिन में सबसे ज्यादा फोन बिकने के मामले में मोटो ई3 पावर ने नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है। एक दिन में सबसे ज्यादा फोन की बिक्री के पिछले सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं। वहीं मोटो इंडिया ने
ट्वीट कर कहा कि मोटो और फ्लिपकार्ट ने मिलकर नया इतिहास रच दिया है। लॉन्च के पहले दिन मोटो ई3 पावर सबसे ज्यादा बिक्री वाला फोन बन गया है।
(यह भी पढ़ें:
मोटो ई3 पावर की पहली झलक )
इससे पहले लॉन्च हुए मोटो जी4 प्ले की कीमत सिर्फ 1,000 रुपये ही ज्यादा है लेकिन इस फोन ने मोटो ई3 पावर जैसा कोई रिकॉर्ड नहीं बनाया। इसी हफ्ते आयोजित हुए मोटो ई3 पावर के लॉन्च इवेंट में कंपनी ने कबा था कि भारत में मोटो ई और मोटो ई (सेकेंड जेन) की 30 लाख से ज्यादा यूनिट बिकी हैं।
मोटो ई3 पावर में 5 इंच एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 294 पीपीआई है। फोन में 64- बिट 1 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक एमटी6735पी क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए माली टी720 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा।
मोटो ई3 पावर में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है। यह बर्स्ट, पनोरमा और एचडीआर मोड से लैस है। यूज़र स्क्रीन पर कहीं भी टैप करके तस्वीरें ले पाएंगे। सेल्फी कैमरे का सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। इसके साथ ब्यूटीफिकेशन मोड भी दिया गया है। हैंडसेट एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है और डुअल सिम सपोर्ट करता है।
मोटो ई3 पावर में 3500 एमएएच की बैटरी है और इसके साथ 10 वॉट का रैपिड चार्जर भी दिया गया है। इसके बारे में कंपनी ने दावा किया है कि मात्र 15 मिनट तक चार्ज करने पर 5 घंटे तक बैटरी लाइफ मिल जाएगी। कनेक्टिविटी फ़ीचर 4जी एलटीई, वीओएलटीई, जीपीएस, ब्लूटूथ और वाई-फाई शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी, एंबियंट लाइट सेंसर इस हैंडसेट का हिस्सा हैं। यह ब्लैक और व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।