ZTE ने अपने नए F50 5G Portable WiFi Storage Edition की सेल शुरू कर दी है। कंपनी का यह पोर्टेबेल वाइफाई स्टोरेज एडिशन 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें एक्सपेंडेबल स्टोरेज का विकल्प भी दिया गया है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज स्पेस को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह डिवाइस खासतौर पर उन यूजर्स के लिए बनाया गया है जिनको हाई स्पीड इंटरनेट के साथ बड़ी मात्रा में स्टोरेज स्पेस भी चाहिए। आइए जानते हैं इसकी कीमत और उपलब्धता के साथ ही फीचर्स के बारे में भी।
ZTE F50 price, availability
ZTE F50 को कंपनी ने चाइनीज मार्केट में लॉन्च किया है। इसकी
कीमत 529 युआन (लगभग 6000 रुपये) है। डिवाइस को JD.com से खरीदा जा सकता है। इसकी सेल अब शुरू हो चुकी है।
ZTE F50 features
ZTE F50 में डुअल मोड 5G नेटवर्क सपोर्ट दिया गया है। यह सब-6GHz फ्रिक्वेंसी बैंड्स पर ऑपरेट करता है। इसकी अधिकतम डाउनलोड स्पीड 1.6GB प्रति सेकंड है। जबकि अपलोड स्पीड 225Mbps की है। इसमें डुअल स्टोरेज मोड दिया गया है। यह वायर्ड के साथ ही वायरलेस कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है। इसमें वायर्ड कनेक्टिविटी के लिए USB 3.0 Type-C इंटरफेस मिलता है।
डिवाइस में WiFi 2×2 MIMO टेक्नोलॉजी है। ज्यादा दूरी तक कवरेज के लिए इसमें डुअल बैंड सपोर्ट दिया गया है। डिवाइस के डाइमेंशन 78.7mmX62.8mmX10.3mm हैं, और वजन केवल 50 ग्राम है। इसे बहुत आसानी से किसी पॉकेट या बैग में रखकर ले जाया जा सकता है। इसमें एक साथ 10 डिवाइसेज कनेक्टिविटी का फीचर है। यानी कई लोग इसे एकसाथ इस्तेमाल कर सकते हैं। इसलिए ग्रुप और आउटडोर यूज के लिए यह काफी काम का साबित हो सकता है। इसमें ऑक्टाकोर चिपसेट लगा है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।