भारत में Arattai मैसेजिंग ऐप हाल ही में जबरदस्त डाउनलोड के साथ WhatsApp को कड़ी टक्कर दे रहा है।
Arattai ऐप वॉट्सऐप को टक्कर दे रहा है।
Photo Credit: Google Play Store/Arattai
भारत में Arattai मैसेजिंग ऐप हाल ही में जबरदस्त डाउनलोड के साथ WhatsApp को कड़ी टक्कर दे रहा है। हालांकि, कुछ लोगों का कहना था कि Zoho प्लेटफॉर्म में चैट के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन की कमी थी, जो प्राइवेसी चाहने वाले यूजर्स के लिए जरूरी था। अब Zoho के फाउंडर श्रीधर वेम्बू ने घोषणा की है कि E2E आखिरकार Arattai में आ रहा है, जिसके लिए यूजर्स को कुछ करना होगा। आइए Arattai अपडेट के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Zoho के फाउंडर श्रीधर वेम्बू ने X पर E2E रोलआउट के बारे में विस्तार से बताते हुए एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें लिखा कि यह मंगलवार रात से शुरू होगा। उन्होंने यूजर्स से Arattai ऐप अपडेट करने की सलाह दी है। उन्होंने लिखा कि "कृपया Play Store/App Store से Arattai ऐप अपडेट करें और अपने कॉन्टैक्ट को भी ऐसा करने के लिए कहिए।"
एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से यह साफ होता है कि सेंडर और रिसिवर के अलावा कोई भी शेयर किए गए मैसेज तक नहीं पहुंच सकता। वॉट्सऐप जैसे प्लेटफॉर्म पहले से ही सभी चैट के लिए E2E के साथ आते हैं। श्रीधर वेम्बू के अनुसार, यूजर्स को निजी चैट के लिए E2E सपोर्ट पाने के लिए Arattai का लेटेस्ट वर्जन उपयोग करना होगा। उन्होंने आगे कहा कि अगर आप Arattai के लेटेस्ट वर्जन पर हैं और आपका कॉन्टैक्ट भी लेटेस्ट वर्जन पर है तो आप सिर्फ उसी कॉन्टैक्ट के साथ एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड चैट का उपयोग कर पाएंगे।
जब दोनों तरफ के यूजर्स Arattai के लेटेस्ट वर्जन में अपडेट हो जाएंगे तो एक नया एन्क्रिप्टेड चैट सेशन होगा और पिछली नॉन-एन्क्रिप्टेड चैट को स्टोर कर दिया जाएगा। श्रीधर वेम्बू ने बताया कि "इसलिए आप ऐप के एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड वर्जन में मौजूद किसी भी कॉन्टैक्ट के साथ पुराने चैट सेशन को जारी नहीं रख सकते। पुरानी चैट स्क्रीन आपको बस एंड-टू-एंड चैट स्क्रीन पर रीडायरेक्ट कर देगी।"
लॉन्च के समय ग्रुप चैट्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन सपोर्ट नहीं करेंगी। हालांकि, टीम ग्रुप्स में E2E लाने पर काम कर रही है। लॉन्च के समय यूजर्स एन्क्रिप्टेड चैट्स का बैकअप नहीं ले पाएंगे। श्रीधर वेम्बू के अनुसार, E2E कंवर्सेशन के लिए बैकअप फीचर दो हफ्तों में लॉन्च हो जाएगी। Arattai टीम ने संकेत दिया है कि सुरक्षित मैसेजिंग में इस बदलाव के बाद और भी फीचर्स आने वाले हैं। Zoho हेड ने संकेत दिया है कि जल्द ही Arattai में और भी नए फीचर्स आएंगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी