Zectron की ओर से नई इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की गई है। इस इलेक्ट्रिक बाइसाइकिल में फोल्डिंग फ्रेम डिजाइन मिलता है। कंपनी ने इसे क्राउड फंडिंग कैम्पेन में Indiegogo के जरिए लॉन्च किया है। इसमें अमेरिका क्षेत्र के लिए 32 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड दी गई है। जबकि यूरोप में इसे 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड के साथ पेश किया गया है। कंपनी का कहना है कि यह ईलेक्ट्रिक साइकिल सिंगल चार्ज में एक हफ्ते तक चल सकती है। इसकी कीमत और फीचर्स की बाकी जानकारी नीचे दी जा रही है।
Zectron Electric Bike की कीमत
इस इलेक्ट्रिक बाइसाइकिल की कीमत 1999 डॉलर (लगभग 1,63,000 रुपये) है। लेकिन सेल की शुरुआत में खरीदने के वाले कस्टमर्स को यह केवल 899 डॉलर (लगभग 73 हजार रुपये) में उपलब्ध करवाई जा सकती है। कंपनी का कहना है कि बाइक को लिमिटिड यूनिट्स में लॉन्च किया गया है। कंपनी की
अधिकारिक वेबसाइट पर इसके लिए ऑर्डर किया जा सकता है।
Zectron Electric Bike के फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक बाइक के यूएस वेरिएंट की बात करें तो इसमें 350W मोटर दी गई है जो कि 32 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड दे सकती है। जबकि यूरोप वाले वेरिएंट में बाइक के अंदर 250W मोटर दी गई है। यह 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड दे सकती है। यानि कि बाइक को क्षेत्र के सरकारी नियमों के अनुसार टॉप स्पीड प्रदान की गई है। बाइक की रेंज की बात की जाए तो इसमें 241 किलोमीटर की रेंज है। जो कि सिंगल चार्ज की रेंज है।
इसके अलावा बाइक में 3.9 इंच डिस्प्ले दिया गया है। इसमें बैटरी चार्ज लेवल, स्पीड आदि के आंकड़े देखे जा सकते हैं। साथ ही बाइक में डायनेमिक रियर सस्पेंशन भी दिया गया है। इसमें एंटी-शॉक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है ताकि राइडर को कम से कम झटके लगें। यह जीपीएस ट्रैकिंग के साथ आती है। स्मार्टफोन ऐप की मदद से आप इसे ट्रैक भी कर सकते हैं।
जैसा कि पहले बताया गया है, इसमें फोल्डिंग फ्रेम है यानि कि बाइको को कम स्पेस में फोल्ड करके रखा जा सकता है। इसे ऐरोस्पेस ग्रेड के मैगनिशियम एलॉय से बनाया गया है। बाइक का वजन केवल 25 किलोग्राम है। इस पर 120 किलो तक वजन को ढोया जा सकता है।