Xiaomi SU7 Ultra, Xiaomi 15 Ultra फरवरी के आखिर तक देंगे दस्तक, जानें क्या होगा खास

Xiaomi ने SU7 Ultra और Xiaomi 15 Ultra के बारे में खुलासा किया है

विज्ञापन
Written by साजन चौहान, अपडेटेड: 5 फरवरी 2025 12:37 IST
ख़ास बातें
  • Xiaomi ने SU7 Ultra और Xiaomi 15 Ultra के बारे में खुलासा किया है।
  • Xiaomi SU7 Ultra इलेक्ट्रिक सेडान Xiaomi की सबसे पावरफुल कार है।
  • Xiaomi 15 Ultra कंपनी का अब तक का सबसे एडवांस स्मार्टफोन होगा।

Xiaomi SU7 Ultra की टॉप स्पीड 350 किमी से ज्यादा है।

Photo Credit: Xiaomi

Xiaomi ने SU7 Ultra और Xiaomi 15 Ultra के बारे में खुलासा किया है। Xiaomi के सीईओ लेई जून ने कर्मचारियों को लाल लिफाफे प्रदान किए, जिस पर Ultra शब्द लिखा हुआ था, जिससे नए अल्ट्रा मॉडल के आने की पुष्टि होती है। वहीं Xiaomi के ऑफिशियल वीबो हैंडल और कंपनी के एग्जीक्यूटिव लू वेइबिंग, वांग टेंग थॉमस और अन्य ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि Xiaomi SU7 Ultra इलेक्ट्रिक कार और Xiaomi 15 Ultra स्मार्टफोन की घोषणा इस महीने के आखिर तक चीन में हो जाएगी। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।


Xiaomi SU7 Ultra, 15 Ultra देंगे 26 फरवरी को दस्तक


एक लीक पोस्टर से पता चला कि Xiaomi 26 फरवरी को शाम 7 बजे चीन में एक लॉन्च इवेंट आयोजित करेगा। इस इवेंट में SU7 Ultra और 15 Ultra को लॉन्च किया जा सकता है। उम्मीद है कि ब्रांड अगले कुछ दिनों में लॉन्च की तारीख को ऑफिशियल स्तर पर जारी करेगा। ईवी और स्मार्टफोन को MWC 2025 में शोकेस किए जाने की भी उम्मीद है, जो मार्च की शुरुआत में बार्सिलोना, स्पेन में आयोजित होगा। Xiaomi इन दो अल्ट्रा प्रोडक्ट के साथ स्मार्टफोन और ऑटोमोटिव दोनों इंडस्ट्री में विस्तार करते हुए हाई-एंड मार्केट में अपनी उपस्थिति को मजबूत कर रहा है।


Xiaomi SU7 Ultra Features


Xiaomi SU7 Ultra इलेक्ट्रिक सेडान Xiaomi की सबसे पावरफुल कार है। यह ट्रिपल मोटर सेटअप V8s, V8s और V6s से लैस है, जो 1548 एचपी की पावर जनरेट करती है। यह ईवी 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड महज 1.98 सेकंड में और 0 से 200 किमी प्रति घंटे की स्पीड 5.86 सेकंड में पकड़ लेती है। SU7 Ultra की टॉप स्पीड 350 किमी प्रति घंटा से ज्यादा है। इसमें CATL की किरिन जेन 2 बैटरी टेक्नोलॉजी है। SU7 Ultra को पहले मार्च में लॉन्च किया जाना था, लेकिन अब यह ईवी प्लान से पहले लॉन्च होने की उम्मीद है।


Xiaomi 15 Ultra Features


Xiaomi 15 Ultra कंपनी का अब तक का सबसे एडवांस स्मार्टफोन होगा। यह स्नैपड्रैगन 8 एलीट से लैस होगा। इसमें लेईका-ब्रांडेड क्वाड-कैमरा सिस्टम होगा। रियर कैमरे में 50 मेगापिक्सल का एक इंच प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 50 मेगापिक्सल का 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और 200 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा शामिल होगा। इसमें TCL CSOT की 2K क्वाड कर्व्ड OLED डिस्प्ले मिलेगी। यह फोन 90W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ 6,000mAh की बैटरी से लैस होगा। इसमें सिक्योरिटी के लिए अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। आगामी फोन eSIM सपोर्ट और सैटेलाइट कम्युनिकेशन का सपोर्ट करेगा। 15 Ultra की शुरुआती कीमत लगभग 6,499 युआन ( लगभग 77,604 रुपये) होने की उम्मीद है।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. iPhone 16 Plus मिल रहा 10 हजार से भी ज्यादा सस्ता, देखें पूरा ऑफर
#ताज़ा ख़बरें
  1. BSNL का दिवाली से पहले धमाका! 330 दिनों तक डेली 1.5GB, अनलिमिटिड कॉलिंग, फ्री बेनिफिट्स वाला धांसू प्लान
  2. गाड़ी चलाने वालों के लिए बड़ा अपडेट: मोबाइल नंबर अपडेट करना जरूरी, घर बैठे बदलें ऐसे करें काम
  3. Mobile पर चलाएं eSIM, मिनटों में मिलेगी यहां से
  4. खो गया है पैन कार्ड तो डुप्लीकेट PAN कार्ड के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
  5. ई-कॉमर्स कंपनियों के कैश-ऑन-डिलीवरी पर चार्ज लगाने की सरकार कर रही जांच
  6. iPhone Air vs Google Pixel 10 Pro vs Samsung Galaxy S25 Ultra: जानें कौन सा फोन है बेस्ट?
  7. पाकिस्तान से 7 गुना, बांग्लादेश से 4 गुना सस्ता इंटरनेट भारत में! लेकिन चीन...
  8. सपनों को वीडियो में बदल देगा ये AI डिवाइस, जानें कैसे काम करता है?
  9. iPhone 16 Plus मिल रहा 10 हजार से भी ज्यादा सस्ता, देखें पूरा ऑफर
  10. Apple को iPhone 17 सीरीज के लिए मिल रही जोरदार डिमांड, iPhone Air के लिए ठंडा रिस्पॉन्स
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.