चीनी टेक दिग्गज शाओमी (Xiaomi) गैजेट की लगभग हर कैटिगरी में आ और छा चुकी है। कंपनी अब कारों के मार्केट में कदम रखने की तैयारी कर रही है। शाओमी पहले ही ऐलान कर चुकी है कि वह साल 2024 की पहली तिमाही में बड़े पैमाने पर कारों का प्रोडक्शन शुरू करेगी। खबरें हैं कि शाओमी की कार एक सेल्फ ड्राइविंग इलेक्ट्रिक व्हीकल होगी, जो बड़े पैमाने पर फीचर्स से लैस होगी। दावा है कि शाओमी की कार एलन मस्क की टेस्ला (Tesla) और बाकी ईवी कारों को टक्कर देगी। इस बीच शाओमी कार की एक तस्वीर भी सामने आई है। यह अंदाजा लगाने को मजबूर करती है कि कंपनी किस तेजी से इस सेगमेंट में आने के लिए तैयारी कर रही है।
बताया जाता है कि कारों को लेकर शाओमी काफी सीरियस है। इस साल की शुरुआत में कंपनी ने 10 साल में लगभग 10 बिलियन युआन (लगभग 1.5 बिलियन डॉलर) के निवेश की योजना को सामने रखा था। जानकारी के अनुसार, शाओमी के लि जुन, नए स्मार्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल बिजनेस के CEO के रूप में काम करेंगे।
चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर एक ब्लॉगर ने शाओमी की सेल्फ ड्राइविंग टेस्ट कार
तस्वीर शेयर की है। ब्लॉगर का यूजरनेम डेरॉय है। उन्होंने ही Xiaomi की सेल्फ-ड्राइविंग टेस्ट कार की तस्वीर शेयर की है।
कार की छत पर लिडार (lidar) सेंसर लगा है और एक स्लीक डिजाइन से इसे अलग दिखाने की कोशिश की गई है। हालांकि यह एक टेस्ट कार और डिजाइन में बदलाव देखा जा सकता है। यह भी हो सकता है कि कार किसी और ब्रैंड की हो और शाओमी इसका इस्तेमाल सिर्फ लिडार सेंसर और बाकी सेल्फ ड्राइविंग टेक्निक्स को टेस्ट करने के लिए कर रही हो। गौरतलब है कि लिडार सेंसर ऑटोनॉमस व्हीकल्स के लिए एक प्रमुख कॉम्पोनेंट है। यह गाड़ियों के आसपास का हाई-रेजॉलूशन 3D व्यू प्रदान करता है।
शाओमी की कारें कितनी एडवांस्ड होंगी, यह तो उनकी लॉन्चिंग के बाद ही पता चलेगा, लेकिन जो टाइमलाइन कंपनी ने कारों की लॉन्चिंग के लिए चुनी है, उसी के आसपास ऐपल कार भी दस्तक दे सकती है। पिछली रिपोर्टों में हमने यह पढ़ा था कि कंपनी 2025 के आसपास पहली कार को पेश कर सकती है। कहा जाता है कि यह इलेक्ट्रिक और फुली ऑटोमैटिक होगी।