साल की शुरुआत में Xiaomi ने चीन में MIJIA Electric Scooter 3 Lite को पेश किया था और अब, कंपनी ने कथित तौर पर इस मॉडल को चुपचाप लॉन्च कर दिया है। यूरोप में लॉन्च किए गए इस मॉडल का नाम बदलकर Xiaomi Scooter 3 Lite किया गया है, लेकिन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के मामले में ये दोनों मॉडल एक समान हैं। इस ई-स्कूटर की फुल चार्ज रेंज 20 Km है और यह 250W क्षमता की मोटर की बदौलत 25 Kmph की टॉप स्पीड पकड़ सकता है।
Gizmochina के
अनुसार, Xiaomi ने यूरोप में Scooter 3 Lite के नाम से एक ई-स्कूटर लॉन्च किया है, जिसे कंपनी ने चुपचाप से Amazon में लिस्ट कर दिया है। स्कूटर की फ्रांस में कीमत €446.27 (करीब 35,000 रुपये), स्पेन में €449.99 (करीब 35,500 रुपये), इटली में €453.71 (करीब 35,800 रुपये) और नीदरलैंड में €495.88 (करीब 39,000 रुपये) है।
Xiaomi Scooter 3 Lite में एल्युमिनियम बॉडी फ्रेम मिलता है, जिसके चलते इसका वजन हल्का है। इसका वजन 13 किलोग्राम है और यह अधिकतम 100 किलोग्राम का लोड उठा सकता है। इसमें 300W क्षमता की इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है, जिसकी बदौलत इसकी टॉप स्पीड 25 kmph मिलती है। कंपनी का दावा है कि यह फुल चार्ज में 20 KM चल सकता है। यह स्कूटर IPX4 रेटेड है।
इसमें 36V/5.2Ah बैटरी पैक मिलता है, जिसे फुल चार्ज करने में 4.5 घंटा लगता है। यह एक फोल्डेबल स्कूटर है, जिसे तीन स्टेप में फोल्ड किया जा सकता है। इसमें एक पेडेस्ट्रियन मोड भी है, जो स्पीड को 6 kmph पर सीमित कर देता है। वहीं, स्टैंडर्ड मोड में स्पीड 15 kmph और स्पोर्ट्स मोड में 25 kmph तक पहुंच सकती है।
इसमें हैंडलबार के बीच में छोटा सा डिस्प्ले दिया गया है, जो सभी जरूरी जानकारिया दिखाता है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का स्क्रीन रेशियो भी बढ़ाया गया है और आपको एक ऑप्टिमाइज्ड स्क्रीन कंट्रोल अनुभव मिलता है। इसे कंपनी के खास ऐप के साथ कनेक्ट भी किया जा सकता है।