World Password Day 4th May 2023: इन पासवर्ड को गलती से भी नहीं रखें, देखें लिस्ट

फर्म ने 3TB से अधिक डेटा का मूल्यांकन किया और 30 देशों और क्षेत्रों में 200 सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले पासवर्ड को निकाला।

World Password Day 4th May 2023: इन पासवर्ड को गलती से भी नहीं रखें, देखें लिस्ट
ख़ास बातें
  • टॉप 10 में से 8 पासवर्ड 1 सेकंड से कम समय में आसानी से क्रैक हो सकते हैं
  • 123456, 123456789, guest टॉप तीन कॉमन पासवर्ड में शामिल
  • भारत में bigbasket टॉप 5 में
विज्ञापन
आजकल दुनिया भर में हैकिंग की बढ़ती घटनाओं के चलते लोगों को पासवर्ड के बारे में जागरुक किया जाता है। हालांकि, कुछ सिस्योरिटी फर्म्स द्वारा शेयर किए जाने वाले डेटा से पता चलता है कि आज भी करोड़ों लोग ऐसे हैं, जो इतना कमजोर और कॉमन पासवर्ड रखते हैं कि उन्हें 1 सेकंड से कम समय में क्रैक किया जा सकता है। भारत में भी इस तरह के कॉमन पासवर्ड लोखों लोगों द्वारा रखे जाते हैं। गुरुवार, 4 मई वर्ल्ड पासवर्ड डे के रूप में मनाया जाएगा। ऐसे में हम आपको एक सिक्योरिटी फर्म द्वारा शेयर टॉप 200 कॉमन पासवर्ड की उस लिस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं, जो ब्रीच के लिए बेहद नाजुक और आसान हैं।

पासवर्ड मैनेजर NordPass ने एक रिपोर्ट में बताया था कि करोड़ों लोगों द्वारा ऐसे कॉमन पासवर्ड रखे जाते हैं, जिन्हें 1 सेकंड से कम समय में ब्रीच किया जा सकता है। फर्म ने 3TB से अधिक डेटा का मूल्यांकन किया और 30 देशों और क्षेत्रों में 200 सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले पासवर्ड को निकाला। आपको इन पासवर्ड पर एक बार नजर जरूर डालनी चाहिए और इनसे बचना चाहिए।

सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले पासवर्ड की टॉप 10 लिस्ट में से आठ पासवर्ड एक सेकंड से भी कम समय में आसानी से क्रैक किए जा सकते हैं। उपयोग किया जाने वाला सबसे आम पासवर्ड "password" था। जाहिर है कि एक सुरक्षित और ब्रीचिंग से बचने के लिए मजबूत पासवर्ड में संख्या, कैपिटल लेटर और कोई चिह्न शामिल होना चाहिए। पासवर्ड के तौर पर password सेट करना खतरनाक हो सकता है, क्योंकि इसे हैकर्स चंद सेकंड में क्रैक कर सकते हैं।

NordPass के अनुसार, टॉप 10 में दूसरे नंबर पर 15 लाख से ज्यादा बार इस्तेमाल होने वाला '123456' था। तीसरे नंबर पर 1 लाख से ज्यादा बार इस्तेमाल होने वाला '123456789' पासवर्ड था। चौथे नंबर पर 'guest' था, जिसे 3.5 लाख से ज्यादा बार इस्तेमाल किया गया है। पांचवे नंबर पर 'qwerty' था। छठे स्थान पर '12345678' पासवर्ड, सातवें स्थान पर '111111' और आठवें स्थान पर '12345' पासवर्ड था। इन सभी पासवर्ड को 1 सेकंड से कम समय में क्रैक किया जा सकता है।

कुछ ऐसे पासवर्ड भी हैं, जिनमें अक्षर के साथ संख्या भी थी, लेकिन फिर भी ये असुरक्षित हैं। इनमें नौवें स्थान पर 'col123456' पासवर्ड था, जिसे 11 सेकंड से कम समय में क्रैक किया जा सकता है। लिस्ट में दसवें स्थान पर '123123' था। आप पूरी लिस्ट को यहां देख सकते हैं।

ये रिसर्च भारत के साथ कुल 30 देशों में की गई है। यदि केवल भारत की बात करें, तो टॉप तीन में 'password', '123456', '12345678' पासवर्ड शामिल हैं। चौथे स्थान पर 'bigbasket' शामिल हैं, जिसे 5 मिनट में क्रैक किया जा सकता है। कुछ अन्य मजाकिया और कमजोर पासवर्ड में 'anmol123', 'abcd1234', 'googledummy', 'Indya123', 'shopping' शामिल हैं।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: weak passwords, common passwords, World Password Day
नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. MicroStrategy ने बढ़ाई बिटकॉइन की होल्डिंग, 1 अरब डॉलर से ज्यादा का किया इनवेस्टमेंट 
  2. महाकुंभ में परिवहन के लिए इस्तेमाल होंगे ओला इलेक्ट्रिक के 1,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स
  3. बेहद पतला होने के बाद भी Oppo Find N5 फोल्डेबल फोन में मिलेगा वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट, कंपनी ने शेयर किया वीडियो
  4. Infinix Smart 9 HD भारत में 28 जनवरी को होगा लॉन्च! डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स भी हुए लीक
  5. अपकमिंग OnePlus स्मार्टफोन्स में मिलेगा बिल्कुल नया डिजाइन, मटेरियल और बनाने का तरीका भी बदला जाएगा!
  6. Apple Watch के इस फीचर ने बचाई शख्स की जान, भयानक हादसे के बाद पूल में पलटी थी कार!
  7. Apple के अफोर्डेबल स्मार्टफोन SE 4 में हो सकता है डायनैमिक आइलैंड, 8 GB का RAM
  8. सैटेलाइट स्पेक्ट्रम पॉलिसी से कंज्यूमर्स को ब्रॉडबैंड इंटरनेट के लिए मिलेंगे ज्यादा ऑप्शन 
  9. Xiaomi WinPlay: Windows गेम्स अब Xiaomi टैबलेट पर, बिना इंटरनेट के भी मिलेगी शानदार परफॉर्मेंस!
  10. Nu Republic ने लॉन्च किए खास महिलाओं के लिए डिजाइन किए गए TWS ईयरबड्स और पावर बैंक, कीमत 799 रुपये से शुरू
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »