आजकल दुनिया भर में हैकिंग की बढ़ती घटनाओं के चलते लोगों को पासवर्ड के बारे में जागरुक किया जाता है। हालांकि, कुछ सिस्योरिटी फर्म्स द्वारा शेयर किए जाने वाले डेटा से पता चलता है कि आज भी करोड़ों लोग ऐसे हैं, जो इतना कमजोर और कॉमन पासवर्ड रखते हैं कि उन्हें 1 सेकंड से कम समय में क्रैक किया जा सकता है। भारत में भी इस तरह के कॉमन पासवर्ड लोखों लोगों द्वारा रखे जाते हैं। गुरुवार, 4 मई वर्ल्ड पासवर्ड डे के रूप में मनाया जाएगा। ऐसे में हम आपको एक सिक्योरिटी फर्म द्वारा शेयर टॉप 200 कॉमन पासवर्ड की उस लिस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं, जो ब्रीच के लिए बेहद नाजुक और आसान हैं।
पासवर्ड मैनेजर NordPass ने एक
रिपोर्ट में बताया था कि करोड़ों लोगों द्वारा ऐसे कॉमन पासवर्ड रखे जाते हैं, जिन्हें 1 सेकंड से कम समय में ब्रीच किया जा सकता है। फर्म ने 3TB से अधिक डेटा का मूल्यांकन किया और 30 देशों और क्षेत्रों में 200 सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले पासवर्ड को निकाला। आपको इन पासवर्ड पर एक बार नजर जरूर डालनी चाहिए और इनसे बचना चाहिए।
सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले पासवर्ड की टॉप 10 लिस्ट में से आठ पासवर्ड एक सेकंड से भी कम समय में आसानी से क्रैक किए जा सकते हैं। उपयोग किया जाने वाला सबसे आम पासवर्ड "password" था। जाहिर है कि एक सुरक्षित और ब्रीचिंग से बचने के लिए मजबूत पासवर्ड में संख्या, कैपिटल लेटर और कोई चिह्न शामिल होना चाहिए। पासवर्ड के तौर पर password सेट करना खतरनाक हो सकता है, क्योंकि इसे हैकर्स चंद सेकंड में क्रैक कर सकते हैं।
NordPass के अनुसार, टॉप 10 में दूसरे नंबर पर 15 लाख से ज्यादा बार इस्तेमाल होने वाला '123456' था। तीसरे नंबर पर 1 लाख से ज्यादा बार इस्तेमाल होने वाला '123456789' पासवर्ड था। चौथे नंबर पर 'guest' था, जिसे 3.5 लाख से ज्यादा बार इस्तेमाल किया गया है। पांचवे नंबर पर 'qwerty' था। छठे स्थान पर '12345678' पासवर्ड, सातवें स्थान पर '111111' और आठवें स्थान पर '12345' पासवर्ड था। इन सभी पासवर्ड को 1 सेकंड से कम समय में क्रैक किया जा सकता है।
कुछ ऐसे पासवर्ड भी हैं, जिनमें अक्षर के साथ संख्या भी थी, लेकिन फिर भी ये असुरक्षित हैं। इनमें नौवें स्थान पर 'col123456' पासवर्ड था, जिसे 11 सेकंड से कम समय में क्रैक किया जा सकता है। लिस्ट में दसवें स्थान पर '123123' था। आप पूरी लिस्ट को यहां देख सकते हैं।
ये रिसर्च भारत के साथ कुल 30 देशों में की गई है। यदि केवल भारत की बात करें, तो टॉप तीन में 'password', '123456', '12345678' पासवर्ड शामिल हैं। चौथे स्थान पर 'bigbasket' शामिल हैं, जिसे 5 मिनट में क्रैक किया जा सकता है। कुछ अन्य मजाकिया और कमजोर पासवर्ड में 'anmol123', 'abcd1234', 'googledummy', 'Indya123', 'shopping' शामिल हैं।