Volvo ने अपना नया एसयूवी EX90 SUV पेश किया है। यह एक 7 सीट वाला सुपर यूटिलिटी इलेक्ट्रिक व्हीकल है। कंपनी की ओर से लॉन्च किया गया यह तीसरा इलेक्ट्रिक व्हीकल है जो कंपनी के Volvo XC90 के जैसा ही है। स्वीडिश कंपनी ने इससे पहले XC40 Recharge और C40 Recharge को लॉन्च किया था। Volvo EX90 SUV के बारे में कंपनी ने कहा है कि इसकी सेल 2024 से शुरू की जाएगी। फिलहाल, इस एसयूवी में कंपनी ने कौन से फीचर्स दिए हैं, और यह कितना दम रखता है, इसके बारे में जान लेते हैं।
Volvo EX90 SUV का बाहरी डिजाइन
Volvo EX90 SUV के एक्सटीरियर डिजाइन की बात करें तो यह कॉन्सेप्ट रिचार्ज पर आधारित है। इसमें वोल्वो के जाने माने डिजाइन एलीमेंट्स जैसे थोर हैमर हेडलाइट्स, ब्लैंक ऑफ ग्रिल आदि देखने को मिलते हैं जैसा कि XC40 Recharge में भी दिया गया है। गाड़ी में फ्लश डोर हैंडल दिए गए हैं। इसमें 22 इंच के स्पॉक एलॉय व्हील हैं। रियर डिजाइन देखें तो इसमें टेल लैम्प डिजाइन है जिसमें सी शेप की एलईडी यूनिट है। एसयूवी के डाइमेंशन की बात करें तो यह 5,037mm लम्बा है जो कि XC90 से भी थोड़ा ज्यादा है। लेकिन चौड़ाई में थोड़ा कम है।
Volvo EX90 SUV का इंटीरियर डिजाइन
Volvo EX90 के इंटीरियर डिजाइन पर नजर डालें तो इसमें 14.5 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। व्हीकल में 5G कनेक्टिविटी मिलती है। साउंड के लिए इस एसयूवी में डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट भी दिया गया है और स्पीकर हेडरेस्ट में फिट किए गए हैं। इसके अलावा इसमें फोन की (Key) टेक्नोलॉजी दी गई है। यानि कार की की वाले फंक्शन स्मार्टफोन की मदद से कंट्रोल किए जा सकते हैं। कंपनी का कहना है कि कार को बनाते वक्त इसमें 15% रिसाइकल किया गया स्टील इस्तेमाल किया गया है। साथ ही 48 किलो के लगभग रिसाइकल किया गया प्लास्टिक इस्तेमाल हुआ है। यह कार में इस्तेमाल किए गए कुल प्लास्टिक का 15% है।
Volvo EX90 SUV का इंजन, रेंज, पावर
EX90 SUV में कंपनी ने दो मोटर वाला सेटअप दिया है। इसमें आउटपुट के लिए भी दो लेवल हैं। इंजन 408 bhp पावर और 770Nm टॉर्क पैदा करता है। परफॉर्मेंस मॉडल्स में यह 517 bhp और 910Nm टॉर्क देता है। गाड़ी के चारो पहियों में पावर दी गई है। यह 180km/h की स्पीड से दौड़ सकती है। इसमें 111 kWh की लिथियम आयन बैटरी है जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह सिंगल चार्ज में 600 किलोमीटर तक जा सकती है। 250 kW तक इसमें डीसी फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। जिसकी मदद से यह केवल 10 मिनट की चार्जिंग में 180 किलोमीटर तक जा सकती है। कंपनी का कहना है कि बैटरी को 0 से 80% चार्ज होने में केवल आधे घंटे का समय लगता है।
वोल्वो यह लेटेस्ट इलेक्ट्रिक कार काफी सेफ बताई गई है, जैसा कि कंपनी का कहना है। सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के मामले में भी
कंपनी ज्यादा से ज्यादा सेफ्टी देने का दावा करती है। इसके अलावा कार में लीडार (Lidar) नाम की तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसकी मदद से यह कार के अंदर और बाहर मौजूद सेंसर्स के साथ अच्छे से सिंक करता है जिससे यह एडवांस ड्राइविंग एक्सपीरियंस देता है और सेफ्टी को सुनिश्चित करता है।