भारतीय मूल की कंपनी Vazirani Automotive दुनिया को दिखाना चाहती है कि भारत भी इलेक्ट्रिक व्हीकल उद्दोग में किसी से पीछे नहीं है। 2018 में गुडवुड फेस्टिवल में कंपनी ने Shul कॉन्सेप्ट दिखाया था, जिसे कई नज़रों को अपनी ओर खींचा था। अब, यह ब्रांड भारत में बनी एक और स्पोर्ट्सकार को पेश करने वाला है, जिसका नाम Ekonk है। कंपनी का दावा है कि यह भारत की सबसे तेज़ इलेक्ट्रिक कार होगी। कंपनी Ekonk की टीज़र इमेज भी जारी कर चुकी है, जिसमें इलेक्ट्रिक कार (Electric car) का पूरा डिज़ाइन तो दिखाई नहीं देता, लेकिन इतना पता चल जाता है कि कार आधुनिक डिज़ाइन से लैस होगी। कार 25 अक्टूबर को दुनिया के सामने आनी है, लेकिन लॉन्च से पहले इसकी कुछ तस्वीरें लीक हो गई है।
Vazirani ने अपने Instagram अकाउंट में Ekonk की टेस्टिंग की
तस्वीर साझा की है, जिसमें यह ट्रैक पर तेज़ रफ्तार से भागती नज़र आ रही है। Express Drive की
रिपोर्ट के अनुसार, Ekonk इलेक्ट्रिक कार को इंदौर, मध्य प्रदेश में नवनिर्मित NATRAX फैसिलिटी पर टेस्ट किया जा रहा है। यह कार टेस्टिंग के लिए खास लैब होती है, जहां ब्रांड्स अपनी गाड़ियों की टेस्टिंग करते हैं। तस्वीर में कार के डिज़ाइन नहीं दिखाई दे रहा है, लेकिन यह साफ पता चल जाता है कि कंपनी इस कार की हाई-स्पीड टेस्टिंग भी कर रही है। जैसा की हमने बताया, कंपनी का दावा है कि Ekonk भारत की सबसे तेज कार होगी और साथ ही यह अब तक का सबसे हल्का इलेक्ट्रिक वाहन भी होगा।
Express Drive की रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि ब्रांड एक नए बैटरी सेटअप को टेस्ट कर रहा है, जो गुरुत्वाकर्षण के केंद्र को बरकरार रखते हुए वज़न को कम रखेगा। इसका कर्ब वेट 738 किलो बताया जा रहा है। इसके अलावा, Ekonk में 722 Hp का पीक पावर आउटपुट जनरेट करने की क्षमता भी होगी। कंपनी का कहना है कि इसे लो एरोडायनामिक ड्रैग के हिसाब से डिज़ाइन किया गया है, जिससे इसे तेज़ रफ्तार मिलेगी।
अभी Vazirani की ओर से इसके स्पेसिफिकेशन्स से भी पर्दा नहीं उठाया गया है। हालांकि, 25 अक्टूबर को इस कार के डिज़ाइन के साथ-साथ इसके कई स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की जानकारी मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा, हम उम्मीद कर रहे हैं कि उसी दिन कंपनी इसके प्रोडक्शन और लॉन्च की तारीख से भी पर्दा उठा सकती है।