प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले का सबसे बड़ा फायदा मोबाइल वॉलेट कंपनियों को हुआ। शुरुआती दौर में सरकार द्वारा समर्थित यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) सुर्खियों का हिस्सा नहीं रहा। लेकिन अब सरकार ने इस प्लेटफॉर्म की मार्केटिंग शुरू कर दी है। बेहतरीन प्लेटफॉर्म होने के बावज़ूद नोटबंदी के दौरान यूपीआई को ज़्यादा लोगों द्वारा नहीं पसंद किया गया।
यूपीआई के ज़रिए आप सीधे अपने बैंक अकाउंट से भुगतान कर सकते हैं, जैसे आप डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या चेकबुक के ज़रिए भुगतान करते हैं। इसके लिए आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक में रजिस्टर होना चाहिए। इसका इस्तेमाल अकाउंट वैरिफाई करने के लिए होता है। आप जब भी यूपीआई ऐप के लिए साइन अप करते हैं तो सिस्टम आपके मोबाइल नंबर से ही वैरिफिकेशन करता है। यूपीआई ऐप से मोबाइल नंबर वैरिफाई होने के बाद आप वर्चुअल पेमेंट अकाउंट (वीपीए) बना सकते हैं। इसके साथ एमपिन बनाया जा सकता है जिसका इस्तेमाल ट्रांजेक्शन के लिए किया जा सकेगा।
आज की तारीख में करीब 30 बैंक यूपीआई प्लेटफॉर्म से जुड़ चुके हैं। इसके अलावा 20 से ज़्यादा यूपीआई ऐप गूगल प्ले और ऐप्पल ऐप स्टोर में उपलब्ध भी हैं। यूपीआई सिस्टम की खूबसूरती यह है कि आप एक्सिस बैंक यूपीआई ऐप पर रजिस्टर कर सकते हैं। और इससे एचडीएफसी या यूनियन बैंक के अकाउंट को लिंक कर सकते हैं। कुछ यूपीआई ऐप मोबाइल वॉलेट का भी काम करते हैं। वहीं, कुछ ऐप के जरिए आप मोबाइल और डीटीएच रीचार्ज कर पाएंगे। इनमें आईसीआईसीआई बैंक के पॉकेट ऐप और फ्लिपकार्ट व यस बैंक की साझेदारी वाला फोनपे ऐप हैं।
यूपीआई ऐप के ज़रिए ट्रांजेक्शन करने पर आपको 5 रुपये के चार्ज के साथ सर्विस टैक्स लगता है। इतना ही चार्ज बैंकों द्वारा आईएमपीएस बैंकिंग के लिए भी लिया जाता है।
यूपीआई ऐप्स डाउनलोड करने के लिंक
1. एसबीआई पे:
एंड्रॉयड2. एचडीएफसी बैंक मोबाइल बैंकिंगः
एंड्रॉयड,
आईओएस3. आईसीआईसीआई पॉकेट्सः
एंड्रॉयड,
आईओएस4. एक्सिस पे यूपीआई ऐपः
एंड्रॉयड5. यूनियन बैंक यूपीआई ऐपः
एंड्रॉयड6. पीएनबी यूपीआईः
एंड्रॉयड7. फोनपेः
एंड्रॉयड8. कैनरा बैंक यूपीआई-ईएमपावरः
एंड्रॉयड9. यूनाइटेड यूपीआईः
एंड्रॉयड10. आंध्रा बैंक वन- यूपीआई ऐपः
एंड्रॉयड11. यूको यूपीआईः
एंड्रॉयड12. बैंक ऑफ महाराष्ट्र– महा यूपीआईः
एंड्रॉयड13. विजया यूपीआईः
एंड्रॉयड14. साउथ इंडियन बैंक- एसआईबी एम-पे (यूपीआई पे):
एंड्रॉयड15. केबीएल स्मार्ट्ज़ (यूपीआई):
एंड्रॉयड16. ओबीसी यूपीआई पीएसपीः
एंड्रॉयड17. यूपीआई बैंक ट्रांसफर विथ फ्रेंड्सः
एंड्रॉयड18. डीसीबी बैंक यूपीआई ऐपः
एंड्रॉयड19. लोट्ज़ा-यूपीआई:
एंड्रॉयड20. ट्रानज़ैप – यूपीआई:
एंड्रॉयड21. सीएसबी यूपीआईः
एंड्रॉयड