uCloudlink ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2025 में कनेक्टिविटी की दुनिया में नए इनोवेशन पेश किए हैं। कंपनी ने IoT, लोगों और यहां तक कि पालतू जानवरों के लिए भी एडवांस कनेक्टिविटी सॉल्यूशन डेवलप किए हैं। इसके तहत, हाई-स्पीड डेटा ट्रांसमिशन, लो-लेटेंसी नेटवर्क और एडवांस्ड क्लाउड-सिम टेक्नोलॉजी जैसी सुविधाएं शामिल हैं, जो स्मार्ट डिवाइसेज और रोजमर्रा के यूजर्स को पहले से बेहतर नेटवर्क कवरेज प्रदान करेंगी। खास बात यह है कि uCloudlink ने पालतू जानवरों के लिए भी रियल-टाइम ट्रैकिंग सिस्टम पेश किया है, जिससे मालिक अपने पेट्स को कभी भी ट्रैक कर सकेंगे।
सबसे अधिक ध्यान आकर्षित करने वाली टेक्नोलॉजी पालतू जावनरों से संबंधित थी। uCloudlink ने पालतू जानवरों की सुरक्षा और ट्रैकिंग के लिए एक खास कनेक्टिविटी सॉल्यूशन पेश किया है। इसके तहत, एक वियरेबल डिवाइस तैयार किया गया है, जो GPS और मोबाइल नेटवर्क के जरिए रियल-टाइम लोकेशन अपडेट प्रदान करेगा। इससे पालतू जानवरों के गुम होने की संभावना कम हो जाएगी और मालिक अपने पेट्स को आसानी से ट्रैक कर सकेंगे।
कंपनी ने इसे
PetPhone नाम दिया है और इसे पालतू जानवरों के लिए दुनिया का पहला स्मार्टफोन बताया है। यह पालतू जानवरों और उनके परिवारों के बीच दोतरफा बातचीत को सक्षम करता है। इसमें AI-पावर्ड लाइव कॉल फीचर भी है, जो पालतू जानवरों को कुछ खास एक्टिविटी के जरिए कम्युनिकेट करने की अनुमति देता है। इसके अलावा, इसमें एडवांस सेफ्टी के लिए 6-टेक ग्लोबल पोजीशनिंग भी मिलती है। पेटफोन के जरिए पेट ओनर एक ग्लोबल कम्यूनिटी भी को-क्रिएट कर सकते हैं।
uCloudlink ने MWC 2025 में अपनी क्लाउड-सिम टेक्नोलॉजी को भी अपग्रेड किया है। कंपनी का कहना है कि यह अपग्रेडेड तकनीक दुनिया भर में कहीं भी बिना किसी नेटवर्क बाधा के स्टेबल और हाई-स्पीड कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगी। इसके जरिए IoT डिवाइसेज, मोबाइल यूजर्स और बिजनेस सेक्टर को बेहतर अनुभव मिलेगा। यह तकनीक मल्टी-नेटवर्क स्विचिंग क्षमता के साथ आती है, जिससे डिवाइस ऑटोमेटिकली बेस्ट उपलब्ध नेटवर्क पर शिफ्ट हो जाएगा।
eSIM TRIO को भी पेश किया गया है, जो OTA (ओवर-द-एयर) सिम, eSIM और CloudSIM टेक्नोलॉजीज को एक साथ जोड़ती है। यह कई नेटवर्कों से डायनामिकली कनेक्ट होकर सीमलेस ग्लोबल कवरेज सुनिश्चित करता है, जिससे महंगी अंतरराष्ट्रीय रोमिंग की आवश्यकता समाप्त हो सकती है और यूजर्स को सभी डिवाइसों में स्टेबल और उच्च स्पीड कनेक्टिविटी मिलेगी।
uCloudlink ने MWC 2025 में हाइपरकॉन तकनीक द्वारा पावर्ड अगली पीढ़ी का मोबाइल वाई-फाई हॉटस्पॉट भी दिखाया है, जिसे MeowGo G50 Max नाम दिया गया है। यह ब्रॉडबैंड, वाई-फाई, 4G, 5G और सैटेलाइट नेटवर्क पर स्टेबल और सीमलेस कनेक्टिविटी देने का दावा करता है। AI-पावर्ड नेटवर्क डिटेक्शन और स्विचिंग के साथ, यह कई नेटवर्क के सेंट्रलाइज्ड मैनेजमेंट के जरिए एक मजबूत कनेक्शन एक्सपीरिएंस देने का दावा करता है।