अब Uber के जरिए कश्मीर की फेमस डल झील में शिकारा राइड को भी बुक किया जा सकता है। जी हां देश की जानी-मानी ऐप बेस्ड राइड प्रोवाइडर कंपनी Uber ने Uber Shikara नाम की एक नई सर्विस शुरू की है, जिससे पर्यटक डल झील पर शिकारा की सवारी को पहले से बुक कर पाएंगे। इस सर्विस के जरिए छुट्टियों के मौसम के दौरान बिना किसी चार्ज के ट्रैवल अनुभव को बेहतर बनाना है। इससे यह भी सुनिश्चित किया गया है कि सभी इनकम सीधे शिकारा चलाने वाले मिले, जिससे जम्मू और कश्मीर में स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा मिले। आइए Uber की इस नई Uber Shikara सर्विस के बारे में जानते हैं।
Uber पहुंचा कश्मीर
उबर इंडिया और साउथ एशिया के प्रेसिडेंट प्रभजीत सिंह ने लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए कहा कि "उबर के जरिए हम हमेशा मोबिलिटी को बेहतर और आसान बनाना चाहते हैं। Uber Shikara, यात्रियों को उनकी शिकारा राइड के लिए एक आसान अनुभव देने के लिए टेक्नोलॉजी और ट्रेडिशन को एक साथ लाने का हमारा प्रयास है। हमें गर्व है कि हम कश्मीर के लुभावने माहौल में पहुंच बढ़ा रहे हैं और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रयास कर रहे हैं।"
15 दिन पहले बुक कर पाएंगे शिकारा राइड
Uber Shikara के जरिए यूजर्स शिकारा साइड को 15 दिन पहले या 12 घंटे पहले तक बुक कर सकते हैं। खास बात यह है कि इस सर्विस के लिए पूरी पेमेंट सीधे तौर पर शिकारा चालकों को मिलेगी। इस दौरान ग्राहक राइड को एक घंटे के लिए बुक कर सकते हैं, जिसमें एक साथ 4 यात्रियों तक बैठने की सुविधा होगी। ग्राहकों के लिए इस सर्विस में ज्यादा सहूलियत प्रदान करने के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस भी शामिल किया गया है। इच्छुक यात्री ऐप के जरिए अपनी राइड आसानी से सुरक्षित कर सकते हैं, जिससे वे बिना किसी परेशानी के डल झील की सुंदरता का मजा ले सकते हैं।
Uber से शिकारा राइड कैसे करें बुक
-Uber ऐप से शिकारा रााइड बुक करने के लिए सबसे पहले आपको ऐप को अपडेट करना है उसके बाद नई सर्विस के आइकन पर क्लिक करके उसे ओपन करना है।
-अब यूजर्स को शिकारा घाट नंबर 16 का पिकअप प्वाइंट के तौर पर चयन करना है और ड्रॉप प्वाइंट का चयन करने के बाद Uber Shikara पर क्लिक करना है।
-अब समय और तारीख का चयन करना है, जिसमें सिर्फ सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक का चयन हो सकता है।
सबसे आखिर में आपको 'बुक' ऑप्शन पर क्लिक करना है और इससे बुकिंग पूरी हो जाएगी।