जोसेफ जेम्स ओ'कॉनर (Joseph James O'Connor), जो अपने ऑनलाइन उपनाम "PlugwalkJoe" से प्रसिद्ध हैं, अब पांच पांच साल की जेल काटने के लिए तैयार हैं। जोसेफ को स्पेन से पकड़ा गया था और पिछले कुछ समय से उसके ऊपर कई आपराधिक मामलों को लेकर सुनवाई चल रही थी। जोसेफ को कंप्यूटर हैकिंग, मनी लॉन्ड्रिंग और साइबरस्टॉकिंग की साजिश सहित कई साइबर क्राइम के लिए दोषी ठहराया गया था। उसने बराक ओबामा और एलन मस्क जैसी मशहूर हस्तियों के ट्विटर अकाउंट को भी हैक किया था और क्रिप्टोकरेंसी में 794,000 डॉलर चुराने की योजनाओं में भूमिका निभाई थी।
यूनाइटिड स्टेट्स अटॉर्नी ऑफिस (USAO) ने
प्रेस रिलीज के लिए जानकारी दी है कि जोसेफ जेम्स ओ'कॉनर को पांच साल की जेल की सजा सुनाई गई है। ट्विटर के इस सेलिब्रिटी हैकर की उम्र 23 साल है, जिसे 26 अप्रैल को स्पेन से हिरासत में लिया गया था। उसे लगभग दो साल पहले स्पेन में जुलाई 2020 में Apple, Uber, Kanye West, Bill Gates, Joe Biden, Obama और Musk सहित 130 से अधिक ट्विटर अकाउंट हैक करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
ओ'कॉनर और उसके सहयोगियों ने एक बड़ी क्रिप्टोकरेंसी कंपनी से क्रिप्टोकरेंसी चुराने के लिए सिम स्वैप अटैक से जुड़ी एक सोची समझी साजिश रची थी। सिम स्वैपिंग के जरिए उसने और उसकी टीम ने पीड़ितों के मोबाइल फोन नंबरों पर कंट्रोल हासिल किया और उनके अकाउंट तक एक्सेस लिया। इस तरह हैकर्स ने लगभग 794,000 डॉलर (करीब 6.5 करोड़ रुपये) मूल्य की क्रिप्टोकरेंसी चुराई, जिसका मूल्य अब बढ़कर 1.6 मिलियन डॉलर हो गया है।
इसके बाद, चोरी की गई क्रिप्टो कई ट्रांसफर और एक्सचेंजों के जरिए लॉन्डर किया गया, जिनमें से कुछ को बिटकॉइन में परिवर्तित कर दिया गया और ओ'कॉनर के व्यक्तिगत क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज अकाउंट में जमा कर दिया गया।
इतना ही नहीं, ओ'कॉनर के ऊपर एक नाबालिग पीड़िता का पीछा करना और उसे धमकाने का भी आपोर साबित हुआ है।