Twitter Controversy: बॉलीबुड फिल्म अदाकारा कंगना रनौत (Kangna Ranaut) ने ट्विटर छोड़ने की धमकी दी हैl Twitter और भारत सरकार के बीच पिछले कुछ हफ्तों से मतभेद की स्थिति है। सरकार ने ट्विटर को खालिस्तानी और पाकिस्तानी कनेक्शन वाले 1,178 ट्विटर हैंडल हटाने का आदेश दिया था, जिसके बाद ट्विटर के सीईओ Jack Dorsey ने इस आदेश को 'भारत के कानूनों के अनुरूप न होना' करार दिया। इसी बीच सरकार के कई मंत्रालयों, नेताओं और लोकप्रिय सेलिब्रिटीज़ ने ट्विटर छोड़ भारतीय माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Koo पर आने के लिए लोगों को आमंत्रित करना शुरू कर दिया और अब लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने तो Twitter को प्लेटफॉर्म छोड़ Koo में जाने की धमकी ही दे डाली है।
कंगना रनौत (Kangna Ranaut) ने
ट्वीट कर Twitter के सीईओ जैक डोर्सी (Jack Dorsey) को सीधी धमकी दी है कि वह ट्विटर को छोड़ देगी और किसी अन्य भारतीय विकल्प को जॉइन करेगी। यहां उन्होंने पिछले कुछ हफ्तों से चर्चा का पात्र बना भारतीय माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Koo का नाम लिखा है। बेशक कंगना पिछले कुछ समय से Twitter से परेशान रही है, क्योंकि प्लेटफॉर्म ने उनके अकाउंट के ऊपर कई प्रतिबंध लगाए हुए थेl उनके कई ट्वीट को 'नियमों का उल्लंघन' करार देते हुए हटाया भी जा चुका है। यहां तक कि बहुत पहले उनकी बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) का ट्विटर हैंडल सस्पेंड भी किया जा चुका है।
कंगना का ट्वीट कहता है कि (अनुवादित) 'तुमको बनाया किसने है चीफ जस्टिस? तुम कई बार दूसरों के साथ खड़े होते हो और फिर धौंसिया हेडमास्टर बन जाते हो। कई बार बिना चुने हुए सांसद बन जाते हो। इतना ही नहीं, कई बार तो तुम खुद को प्रधानमंत्री समझते हो। कौन हो तुम? कुछ ड्रगीज़ हमें कंट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं @jack।'
अपनी बात को पूरा करते हुए अलगे ट्वीट में उन्होंने लिखा, (अनुवादित) 'तुम्हारा समय अब पूरा हुआ ट्विटर। अब 'Koo' ऐप पर जाने का समय आ गया है। (मैं) जल्द ही वहां अपनी अकाउंट की जानकारी साझा करूंगी। (मैं) भारत में बने इस ऐप को अनुभव करने के लिए उत्साहित हूं।'
दरअसल, हाल ही में Twitter ने एक स्टेटमेंट में अभिव्यक्ति की आज़ादी का हवाला देते हुए सरकार के 1,178 ट्विटर हैंडल हटाने के आदेश को 'भारतीय कानून के अनुरूप न होना' बताया था।