टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स ने सोमवार को भारतीय बाजार में अपनी सबसे किफायती 7-सीटर कार, Toyota Rumion को लॉन्च किया, जो Maruti Suzuki Ertiga पर बेस्ड है। इसकी खासियत लंबी माइलेज और सेगमेंट लीडिंग फीचर्स की मौजूदगी है। मूल Maruti Ertiga की तुलना में कार में कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। इतना ही नहीं, टोयोटा ने इस कार को CNG वेरिएंट में भी पेश किया है, जिसकी माइलेज 26 किलोमीटर प्रति किलोग्राम बताई गई है।
Toyota Rumion के कुल 3 वेरिएंट्स और 6 ट्रिम्स बेचे जाएंगे, जिसमें CNG का भी ऑप्शन उपलब्ध है। Toyota Rumion की कीमत 10.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और 11.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। यदि खास
CNG वेरिएंट की बात करें, तो इसकी कीमत 11.24 लाख रुपये से शुरू होती है। यह Toyota की सबसे सस्ती 7-सीटर कार है।
इसे खरीदने के इच्छुक ग्राहक इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी डीलरशिप से 11,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ बुक कर सकते हैं।
Toyota Rumion में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का K-सीरीज़ इंजन इस्तेमाल किया है, जो Maruti Suzuki Ertiga के समान CNG विकल्प के साथ भी उपलब्ध होगा। पेट्रोल इंजन 75.8 kw की क्षमता का पावर आउटपुट और 136.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, CNG मोड में यही इंजन 64.6 kw की पावर और 121.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
Toyota का कहना है कि कार में नई नियो ड्राइव टेक्नोलॉजी और E-CNG टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है, जो माइलेज को बेहतर बनाने का काम करती हैं। कंपनी ने दावा किया है कि पेट्रोल के साथ कार 20.51 किमी प्रति लीटर तक माइलेज दे सकती है और CNG वेरिएंट 26.11 किलोमीटर प्रति किग्रा तक की माइलेज दे सकती है।
Toyota Rumion में वायरलेस Android Auto और
Apple CarPlay के साथ 17.78 सेमी स्मार्ट प्ले कास्ट टच स्क्रीन ऑडियो सिस्टम, 55 प्लस फीचर्स के साथ टोयोटा i-Connect, रिमोट क्लाइमेट कंट्रोल, लॉक/अनलॉक, स्मार्टवॉच कम्पैटिबिलिटी जैसे फीचर्स मिलते हैं।
इसमें अलर्ट सर्विस कनेक्ट फीचर भी शामिल है, जो खराबी के समय अलर्ट जनरेट करता है। इसके अलावा, सेफ्टी फीचर्स में ऑटो कोलाइज़न नॉटिफिकेशन, टो अलर्ट, फाइंड माय कार आदि शामिल हैं। इसमें डुअल फ्रंट और फ्रंट सीट साइड एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABD), इंजन इमोबिलाइजर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम, ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट आदि फीचर्स भी शामिल हैं।