इस समय भारत में Maruti Suzuki की दो गाड़ियां Toyota के बैज़ और कुछ बदले हुए रूप के साथ सड़कों पर दौड़ रही हैं, इनमें पहली Glanza और दूसरी Urban Cruiser है। अब ऐसा प्रतीत होता है कि सबकी चहेती Wagon-R के आगामी EV मॉडल को भी Toyota बदले हुए नाम और कुछ हद तक बदले हुए रूप के साथ भारत में लॉन्च करने की योजना बना रही है। पहले कई बार Maruti Suzuki Wagon-R EV को रोड टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और इस बार Toyota की इलेक्ट्रिक कार सकड़ों पर टेस्ट होती देखी गई है, जो दिखने में लगभग वैगन-आर की तरह है।
ऑटोमोबाइल बेवसाइट Gaadiwale द्वारा Toyota की आगामी इलेक्ट्रिक कार को सकड़ों पर टेस्ट होते
देखा गया है। वेबसाइट द्वारा साझा तस्वीरों में कार के बाहरी डिज़ाइन के साथ-साथ उसके नीचे का हिस्सा भी दिखाया गया है। दिखने में कार Maruti Suzuki की आगामी इलेक्ट्रिक कार Wagon-R EV पर आधारित लगती है। दोनों के ढांचे एक समान लगते हैं, लेकिन हेडलाइट और कुछ कॉस्मेटिक डिज़ाइन में बदलाव के कारण इनमें अंतर महसूस होता है। Toyota की इस कार का नाम क्या होगा फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन इसका इलेक्ट्रिक कार होने का पता इसके नीचले भाग से चलता है। कार का निचला भाग बिल्कुल Wargon-R नॉन इलेक्ट्रिक कार से मिलता है, लेकिन इसमें एग्जॉस्ट नहीं है। कार में मौजूद अलॉय व्हील Maruti Suzuki Ignis के समान हैं।
जैसा कि हमने बताया Maruti Suzuki और Toyota Kirloskar Motor के बीच भारत में साझेदारी है, जिसके तहत कंपनी पहले ही मारुति की दो कार को अपने बैज के साथ बाज़ार में उतार चुकी है। कंपनी ने Baleno को Glanza के नाम से पेश किया था, जो पूरी तरह से एक समान डिज़ाइन के साथ आई थी। वहीं, Brezza को भी कंपनी ने Urban Cruizer के नाम से लॉन्च किया, लेकिन डिज़ाइन में मामूली बदलाव भी किए।
फिलहाल Wagon-R EV और इस नई Toyota EV के बारे में ज्यादा जानकारी मौजूद नहीं है, लेकिन लगातार रोड टेस्टिंग में देखा जाना इस बात की ओर इशारा है कि दोनों कंपनियां इन्हें बाज़ार में लाने में देर नहीं करेगी। फिलहाल कीमत को लेकर भी किसी प्रकार की ठोस खबर लीक नहीं हुई है, लेकिन क्योंकि यह 'किफायती' कार के इलेक्ट्रिक वर्ज़न हैं, इसलिए इनकी कीमत 10 लाख रुपये से कम हो सकती है।