यह एक हैप्टिक टोकन है जो शरीर के विपरीत दिशा में लगा रहता है और वाइब्रेट करता है। इससे यूजर को मसाज जैसा अनुभव मिलता है जो धीरे-धीरे बॉडी को रिलैक्स करता है।
TouchPoint Solutions नामक कंपनी की ओर से Thodian गैजेट पेश किया गया है। यह एक क्लिप-ऑन-वाइब्रेटर (Clip On Vibrator) है
Photo Credit: TouchPoint Solutions
टेक्नोलॉजी का जमाना है और वक्त की कमी है। भागती-दौड़ती जिंदगी में 8-10 घंटे की ऑफिस जॉब्स निश्चित रूप से किसी को भी थका सकती है। न सिर्फ जॉब बल्कि पूरा दिन अन्य कामों में भी इंसान को थकान होती है। CES 2026 में एक कंपनी ने थकान मिटाने वाला एक कमाल का गैजेट पेश किया है। यह साइज में बेहद छोटा है और आसानी से आपकी शर्ट या कपड़ों में फिट हो सकता है। यह एक बटन के जैसा है जो शर्ट में टांगा जा सकता है। कुर्सी पर बैठे-बैठे यह आपको मसाज जैसा अनुभव देता है। आइए जानते हैं कैसे काम करता है यह गैजेट।
TouchPoint Solutions नामक कंपनी की ओर से Thodian गैजेट पेश किया गया है। यह एक क्लिप-ऑन-वाइब्रेटर (Clip On Vibrator) है जो बटन के आकार का है। यह आसानी से किसी शर्ट या अन्य कपड़े में लगाया जा सकता है। यह एक हैप्टिक टोकन है जो शरीर के विपरीत दिशा में लगा रहता है और वाइब्रेट करता है। इससे यूजर को मसाज जैसा अनुभव मिलता है जो धीरे-धीरे बॉडी को रिलैक्स करता है।
यह अन्य वियरेबल्स के जैसे यह भी डिवाइस जैसे स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच आदि के साथ पेअर हो सकता है। जिसके बाद यह आपके बॉडी हेल्थ फंक्शन जैसे हार्ट रेट, स्ट्रेस आदि को ट्रैक कर सकता है। कंपनी ने कहा है कि Thodian टोकन आपके शरीर में कोमल, और बारी-बारी से होने वाले कंपन भेजते रहते हैं जो आपको शांत और रिलैक्स होने में मदद करते हैं।
इसमें जो तकनीकी इस्तेमाल हुई है उसका नाम है BLAST, यानी Bi-Lateral Alternating Stimulation Tactile तकनीक। कंपनी की खुद की रिसर्च द्वारा यह साबित किया गया है कि यह यूजर को वाकई में रिलैक्स करती है। यह लगाने में बहुत आसान है और बहुत ही छोटा है। यानी कुर्सी पर बैठे-बैठे ही आपको मसाज वाला अनुभव मिलता है। कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट से इन्हें खरीदा जा सकता है। गैजेट की कीमत 280 डॉलर (लगभग 25000 रुपये) है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी