TikTok ने मंगलवार को AI Alive नाम का अपना पहला इमेज-टू-वीडियो AI फीचर पेश कर दिया है। इससे यूजर्स TikTok स्टोरीज के अंदर मौजूद फोटो को डायनेमिक वीडियो में बदल सकते हैं। नया टूल स्टिल इमेज में मूवमेंट और इफेक्ट शामिल करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस उपयोग करता है, जिससे प्लेटफॉर्म की क्रिएटिविटी में विस्तार होता है। आइए TikTok के इस नए फीचर के बारे में विस्तार से जानते हैं।
यूजर्स अपने इनबॉक्स या प्रोफाइल पेज पर ब्लू प्लस बटन को टैप करके और फिर अपने स्टोरी एल्बम से एक फोटो का चयन करके
TikTok के स्टोरी कैमरा के जरिए AI Alive का एक्सेस पा सकते हैं। AI Alive आइकन फोटो एडिट स्क्रीन के दाईं ओर टूलबार में नजर आता है, जिससे यूजर्स अपने पसंद की वीडियो के लिए प्राम्प्ट दे सकते हैं। TikTok ने फीचर की घोषणा करते हुए एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि "AI Alive इंटेलीजेंट एडिटिंग टूल का इस्तेमाल करता है जिससे कोई भी व्यक्ति बिना एडिटिंग अनुभव के स्टिल इमेज को शानदार शॉर्ट फॉर्म वीडियो में बदल सकता है, जिसमें मूवमेंट, एटम्सफेयर और क्रिएटिव इफेक्ट शामिल हैं।"
AI Alive में सिक्योरिटी और ट्रांसपेरेंसी का खास ध्यान दिया गया है। TikTok ने नए फीचर के लिए कई सिक्योरिटी प्रोटोकॉल लागू किए हैं। सभी AI जनरेटेड कंटेंट को AI-जनरेटेड लेबल मिलता है और इसमें C2PA मेटाडेटा एम्बेडेड होता है, जिससे यह साफ होता है कि दर्शकों को कंटेंट के ऑरिजिन का पता हो। चाहे इसे कहीं और डाउनलोड और शेयर किया गया हो।
TikTok ने बताया कि मॉडरेशन टेक्नोलॉजी अपलोड की गई फोटो और लिखे हुए AI जनरेशन प्रॉम्प्ट के साथ-साथ AI अलाइव वीडियो को रिव्यू करती है, उसके बाद इसे क्रिएटर को दिखाया जाता है। फाइनल सेफ्टी चेक तब होता है जब कोई यूजर अपनी स्टोरी पर पब्लिश करता है और व्यूअर्स उन वीडियो की रिपोर्ट कर सकते हैं जो उन्हें लगता है कि प्लेटफॉर्म का गाइडलाइंस को फॉलो नहीं करती है। फिलहाल Instagram और Snapchat टेक्स्ट-टू-इमेज AI टूल प्रदान करते हैं, TikTok का इमेज-टू-वीडियो कंवर्जन कदम बेहतर AI क्रिएटिव टूल में खुद को आगे रखता है। इससेलॉन्च ने TikTok अपने प्रतिस्पर्धियों से आगे आया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।