• होम
  • इंटरनेट
  • ख़बरें
  • Tesla की इलेक्ट्रिक कारों का Google सर्च में डंका, ये है सबसे ज्यादा सर्च होने वाली टॉप 10 EVs की लिस्ट

Tesla की इलेक्ट्रिक कारों का Google सर्च में डंका, ये है सबसे ज्यादा सर्च होने वाली टॉप 10 EVs की लिस्ट

स्टडी में पता चला है कि Tesla Model 3 को साल 2021 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया है। लिस्ट में सबसे ऊपर जगह बनाने वाली इस इलेक्ट्रिक कार को सालाना तौर पर 25,440,000 सर्च मिले हैं, जिसमें 2,120,000 औसत मासिक सर्च हैं। 

Tesla की इलेक्ट्रिक कारों का Google सर्च में डंका, ये है सबसे ज्यादा सर्च होने वाली टॉप 10 EVs की लिस्ट

Tesla की अपकमिंग Roadster को लोगों ने Google पर जम कर सर्च किया है

ख़ास बातें
  • Tesla की मौजूदा Model 3 और अपकमिंग Roadster ने सभी लिस्ट को किया लीड
  • Tesla Model X, Model Y, Model S और Cyber Truck भी लिस्ट का हिस्सा
  • Porsche Taycan, Audi E Tron, Ford Mustang Mach-e भी खूब हुई सर्च
विज्ञापन
इलेक्ट्रिक कार (Electric car) की मांग न सिर्फ भारत में, बल्कि दुनिया भर के देशों में बढ़ रही है। जहां एक ओर आज से लगभग एक दशक पहले हम इलेक्ट्रिक कारों को रोड पर दौड़ते देखने के बारे में सोचते भी नहीं थे, वहीं आज लोगों के बीच इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (Electric vehicles) को लेकर दिलचस्पी बढ़ती जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए, Lease Fetcher ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EVs) को लेकर 168 देशों का Google Search वॉल्यूम डेटा इकट्ठा किया है, और यह पता लगाया है कि बीते साल दुनिया भर में किस इलेक्ट्रिक कार को लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया है। इस स्टडी में मौजूदा इलेक्ट्रिक कारों के साथ-साथ अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारों की टॉप 10 लिस्ट भी शामिल है।

Lease Fetcher की इस स्टडी में पता चला है कि Tesla Model 3 को साल 2021 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया है। लिस्ट में सबसे ऊपर जगह बनाने वाली इस इलेक्ट्रिक कार को सालाना तौर पर 25,440,000 सर्च मिले हैं, जिसमें 2,120,000 औसत मासिक सर्च हैं। 

इसके बाद, 14,160,000 सालाना Google Search के साथ Tesla Model Y दूसरे स्थान पर रही। निश्चित तौर पर टेस्ला को साल 2021 में लोगों का बहुत ज्यादा प्यार मिला है। इसकी वजह कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स और जबरदस्त रेंज का मिलना है। टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों को कंपनी के ऑटोपायलट मोड फीचर के लिए भी पसंद किया जाता है, जो एक ऑटोनोमस ड्राइविंग मोड है।

Tesla के लिए लिस्ट यहीं खत्म नहीं होती। जहां 13,080,000 सालाना सर्च के साथ हाल ही में लॉन्च हुई Porsche Taycan इलेक्ट्रिक कार ने तीसरे स्थान पर कब्ज़ा किया, वहीं 12,600,000 सालाना सर्च और 11,220,000 सालाना सर्च के साथ क्रमश: Tesla Model S और Tesla Model X चौथे और पांचवें स्थान पर रहीं। इस तरह टॉप 10 की इस लिस्ट में कुल चार इलेक्ट्रिक कार दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क (Elon Musk) की Tesla कंपनी की हैं।

इसके बाद Audi E Tron (9,936,000 सालाना सर्च), Polestar 2 (7,176,000 सालाना सर्च), Audi E Tron GT (6,876,000 सालाना सर्च), KIA EV6 (5,940,000 सालाना सर्च), और Ford Mustang Mach-e (5,688,000 सालाना सर्च) के साथ गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च (Most searched electric cars in 2021) होने वाली इलेक्ट्रिक कारों की टॉप 10 लिस्ट का हिस्सा रहीं।

इतना ही नहीं, स्टडी में यह भी पता लगाया है कि Google पर किस अपकमिंग इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को सबसे ज्यादा सर्च मिले। इस टॉप 10 लिस्ट को भी Tesla की कार ने लीड किया।  Lease Fetcher की Top 10 Most Anticipated EVs by Global Search Volume लिस्ट में पहला स्थान Tesla Roadster इलेक्ट्रिक कार को मिला है। ग्लोबल लेवल पर इसे 2021 में सालाना 8,532,000, और प्रति माह औसतन 711,000 बार सर्च किया गया है।

इस लिस्ट में दूसरा स्थान Tesla Cybertruck को मिला है। कंपनी के इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक को सालाना 7,296,000 बार सर्च किया गया। वहीं, 5,880,000 सालाना सर्च के साथ Apple car ने तीसरा स्थान, 4,428,000 सर्च के साथ BMW i4 ने चौथा स्थान, और 3,096,000 सालाना सर्च के साथ Chevy Silverado ने पांचवां स्थान हासिल किया है।    
टॉप 10 अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारों की इस लिस्ट में आगे क्रमश: Cadillac Lyriq, Nissan Ariya, Ford F150 Lightning, Rimac Nevera, और Mercedes EQE ने अपनी जगह बनाई है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. 200W साउंड वाले Portronics Iron Beats III पार्टी स्‍पीकर ‘सस्‍ते’ में लॉन्‍च, जानें प्राइस
  2. 23 हजार रुपये डिस्काउंट के साथ मिल रहा Honor 200 Pro 5G, ये है पूरी डील
  3. OPG Mobility ने Ferrato Defy 22 इलेक्ट्रिक स्कूटर किया पेश, 80KM रेंज, जानें फीचर्स
  4. ट्रंप के आते ही TikTok की बल्‍ले-बल्‍ले! एक दिन में हट गया बैन
  5. Zebronics Zeb-StudioXOne स्पीकर 240W आउटपुट, 9000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स
  6. Android 16 जल्द होगा पेश, मिलेंगे स्प्लिट स्क्रीन मोड जैसे फीचर्स
  7. Apple की अफोर्डेबल iPhone SE 4 के लॉन्च की तैयारी, RAM के मिल सकते हैं 2 ऑप्शन
  8. 83 हजार Km की स्‍पीड से एयरोप्‍लेन जितना बड़ा एस्‍टरॉयड आ रहा पृथ्‍वी के करीब, क्‍या होगा?
  9. ट्रंप के शपथ लेने से पहले बिटकॉइन ने बनाया 1,09,200 डॉलर से ज्यादा का रिकॉर्ड हाई लेवल
  10. Oppo Find N5 से खींच पाएंगे पानी के अंदर फोटोज, होगा सबसे पतला फोल्‍डफोन!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »