Tata Sky SD और HD सेट-टॉप बॉक्स की कीमतों में दिवाली के दौरान कटौती की गई थी। अब कीमतों में एक बार फिर बदलाव हुआ है। इस बार कंपनी ने दाम में 300 रुपये तक की बढ़ोतरी का फैसला किया है। टाटा स्काई एसडी और एचडी सेट-टॉप बॉक्स नई कीमतों में इस डीटीएच ऑपरेटर की साइट पर उपलब्ध हैं। आखिरी कटौती के बाद टाटा स्काई एसडी सेट-टॉप बॉक्स की कीमत 1,099 रुपये और एचडी सेट-टॉप बॉक्स कीमत 1,299 रुपये हो गई थी। अब कीमतों में बदलाव कर दिया गया है। अब Tata Sky के एसडी सेट-टॉप बॉक्स को 1,399 रुपये और एचडी सेट-टॉप बॉक्स को 1,499 रुपये में बेचा जाएगा।
कंपनी ने एसडी सेट-टॉप बॉक्स की कीमत 300 रुपये बढ़ा दी है और एचडी सेट-टॉप बॉक्स को 200 रुपये महंगा कर दिया गया है। मज़ेदार बात यह है कि एसडी सेट-टॉप बॉक्स और एचडी सेट-टॉप बॉक्स की कीमतों का अंतर मात्र 100 रुपये का है। ऐसा करके कंपनी यूज़र्स को एचडी कनेक्शन ही चुनने के लिए प्रेरित करना चाहती है। गौर करने वाली बात है कि दोनों ही सेट-टॉप बॉक्स की मौज़ूदा कीमतें जुलाई में कटौती वाले दामों के बराबर है। कंपनी ने अब तक कई बार सेट-टॉप बॉक्स की कीमतों में बदलाव किया है। यह पहला मौका है जब कंपनी ने दाम बढ़ाने का फैसला किया है। Tata Sky के सेट-टॉप बॉक्स नई कीमतों में कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। बदलाव के बारे में सबसे पहले जानकारी Telecom Talk द्वारा दी गई।
एसडी और एचडी सेट-टॉप बॉक्स के अलावा टाटा स्काई के Tata Sky 4K सेट-टॉप बॉक्स को 6,400 रुपये और Tata Sky HD Box+ Recorder को 9,300 रुपये में बेचा जा रहा है। हाल ही में खबर आई थी कि टाटा स्काई एंड्रॉयड सेट-टॉप बॉक्स पर काम कर रही है। दावा है कि इसे Tata Sky Binge+ के नाम से जाना जाएगा। यह मार्केट में एयरटेल एक्सट्रीम बॉक्स और डिश स्मार्ट हब को चुनौती देगी। पहले इस कंपनी के एंड्रॉयड सेट-टॉप बॉक्स को 16 दिसंबर को लॉन्च किए जाने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।