Tata Motors के लिए नवंबर का महीना शानदार साबित हुआ है। पिछले महीने कंपनी ने अपनी सबसे अधिक
मंथली सेल्स की है। एक रिपोर्ट के अनुसार, बीते महीने कंपनी ने Tata Nexon facelift की करीब 15 हजार यूनिट्स सेल कीं और यह गाड़ी फिर से भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बन गई है। टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट ने Maruti Suzuki Brezza, Hyundai Venue और Kia Sonet जैसी गाड़ियों को पीछे छोड़ दिया। आइए नेक्सॉन की इस कामयाबी को आंकड़ों से समझते हैं।
नेक्सॉन फेसलिफ्ट को लॉन्च हुए ज्यादा समय नहीं हुआ। इसकी कीमत कीमत 8.10 लाख रुपये से शुरू होकर 15.5 लाख (एक्स शोरूम) तक जाती है। आंकड़ों से पता चला है कि टाटा मोटर्स ने पिछले महीने इस गाड़ी की कुल 14,916 यूनिट्स सेल की। इस नंबर के साथ नेक्सॉन फिर टॉप पर आ गई है।
दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी ब्रेजा है, जिसने 13,393 यूनिट्स सेल कीं। वहीं, हुंडई वेन्यू ने 11,180 यूनिट्स की सेल करते हुए लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल किया। किआ इंडिया सोनेट की कुल 6,433 यूनिट्स बेची गईं। इसके बाद लिस्ट में महिंद्रा एक्सयूवी 300 और निसान मैग्नाइट जैसी गाड़ियां शामिल हैं।
नेक्सॉन के कई पावरट्रेन ऑप्शंस हैं। इसे 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो डीजल में लिया जा सकता है। Nexon का ऑल-इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी मौजूद है, जिसके टॉप वर्जन में कंपनी 465 किमी रेंज का दावा करती है। अन्य खबरों की बात करें तो टाटा मोटर्स की की इलेक्ट्रिक वीकल (EV) के लिए अगले दो वर्षों में लगभग 10,000 चार्जिंग स्टेशंस लगाने की योजना है। कंपनी ने इसके लिए Chargezone, Glida, Statiq और Zeon जैसे ऑपरेटर्स के साथ टाई-अप किया गया है। देश के EV सेगमेंट में यह पहले स्थान पर है। इसके पास एक बड़ा EV चार्जिंग नेटवर्क भी है। कंपनी ने देश में 1.15 लाख से अधिक इलेक्ट्रिक वीकल की बिक्री की है।