अगर आप अपने लिए नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं और यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि सेडान ली जाए या फिर आजकल ट्रेंड में चल रही कॉम्पैक्ट एसयूवी ली जाए। हम आपकी कंफ्यूजन को दूर करने के लिए देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक सेडान और सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी भी लेकर आए हैं। आइए इन दोनों इलेक्ट्रिक कारों Tata Nexon EV और Tata Tigor EV के बारे में जानते हैं कि कौन सी आपके लिए ज्यादा किफातयी साबित हो सकती है।
सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी: Tata Nexon EV
Tata Nexon EV: पावर को देखते हुए Tata Nexon EV परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनाइज मोटर से लैस है जो कि 129 PS की पावर और 245 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इस कार में 30.2 kWh की हाई एनर्जी डेंसिटी लिथियम आयन बैटरी है। स्पीड की बात करें तो यह कॉम्पैक्ट एसयूवी 9.9 सेकंड में 0-100 KM की स्पीड से दौड़ती है। चार्जिंग समय की बात करें तो यह सिर्फ 0-60 मिनट में 60 प्रतिशत तक चार्ज की जा सकती है। रेंज के मामले में सिंगल चार्ज में यह ईवी 312km तक रेंज प्रदान कर सकती है। कीमत की बात करें तो Tata Nexon EV की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 14,79,000 है।
Tata Nexon EV खरीदने पर टाटा मोटर्स के सेविंग कैलकुलेटर के जरिए रोजाना 100 किमी की रनिंग के हिसाब से 5 साल में लगभग 1074520 रुपये की बचत की जा सकती है। यह कैलकुलेशन पेट्रोल की मुंबई में वर्तमान कीमत 111.53 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से लगाई है। मतलब कि Tata Nexon EV चलाने पर हर साल लगभग 2,14,904 रुपये की बचत की जा सकती है।
सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक सेडान: Tata Tigor EV
Tata Tigor EV: पावर को देखते हुए Tata Tigor EV में परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनाइज मोटर से लैस है जो कि 74.7 PS की पावर और 170 Nm का टॉर्क जनरेट कर सकती है। इस इलेक्ट्रिक सेडान में 26 kWh की बैटरी दी गई है। स्पीड की बात करें तो यह सेडान 5.7 सेकंड में 0-60 KM की स्पीड से दौड़ सकती है। रेंज की बात करें तो Tigor EV सिंगल चार्ज में 306 KM की रेंज प्रदान कर सकती है। यह ईवी फास्ट चार्जर से 1 घंटा 5 मिनट में 0-80% चार्ज हो सकती है। जबकि सामान्य चार्जर से 8 घंटे 45 मिनट में चार्ज होगी। कीमत के मामले में Tata Tigor EV के XE वेरिएंट की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 12,49,000 रुपये है।
Tata Tigor EV खरीदने पर टाटा मोटर्स के सेविंग कैलकुलेटर के जरिए रोजाना 100 किमी की रनिंग के हिसाब से 5 साल में लगभग 1074520 रुपये की बचत की जा सकती है। यह कैलकुलेशन पेट्रोल की मुंबई में वर्तमान कीमत 111.53 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से लगाई है। मतलब कि Tata Tigor EV चलाने पर हर साल लगभग 2,14,904 रुपये की बचत की जा सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।