इस वीडियो को YouTube पर 10 मई 2011 को अपलोड किया गया था।
Photo Credit: YouTube
YouTube पर श्री हनुमान चालीसा ने एक बार फिर से नया रिकॉर्ड सेट कर दिया है।
हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) भारत का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला वीडियो बन गया है जिसने इंटरनेट पर सनसनी पैदा कर दी है। गुलशन कुमार के इस गाने ने यूट्यूब (YouTube) पर नया रिकॉर्ड बना दिया है। गुलशन कुमार की हनुमान चालीसा का वीडियो यूट्यूब पर सबसे ज्यादा बार देखा जाने वाला वीडियो बन गया है। हनुमान चालीसा को हरिहरन ने अपनी मधुर आवाज दी है जो आज भी करोडों दिलों को छूकर उनमें भक्ति भाव जगा देती है।
YouTube पर श्री हनुमान चालीसा ने एक बार फिर से नया रिकॉर्ड सेट कर दिया है। यह वीडियो भारत का सबसे ज्यादा बार देखा जाने वाला वीडियो बन गया है। इस वीडियो को YouTube पर 10 मई 2011 को अपलोड किया गया था। जिसके करीबन डेढ़ दशक बाद यह अब तक का सबसे ज्यादा बार देखा जाने वाला वीडियो बन गया है। वीडियो को 5 अरब से ज्यादा बार देखा जा चुका है। यानी यह ऐसा वीडियो है जिसको 500 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिले हैं। गुलशन कुमार ने टी-सीरीज कंपनी को 1983 में शुरू किया था। हनुमान चालीसा का ये वीडियो टी-सीरीज द्वारा ही बनाया गया है, और उनकी कंपनी द्वारा बनाया गया ये वीडियो अब दुनियाभर में छा गया है।
हनुमान चालीसा के रिकॉर्ड तोड़ वीडियो में गुलशन कुमार भगवान हनुमान जी की मूर्ति के सामने गाते हुए दिख रहे हैं। वीडियो की लम्बाई 9.42 मिनट की है। वीडियो टी-सीरीज ने 2011 में बनाया था जिसको अब 14 साल से ज्यादा का समय बीत चुका है। वीडियो को 2 करोड़ लाइक्स भी मिल चुके हैं। इस पर 30 लाख के करीब कमेंट्स भी किए गए हैं। साथ ही यूजर्स ने इस वीडियो के 5 अरब व्यूज पार करने पर खुशी भी जाहिर की है। यह यू-ट्यूब पर अबतक देखे गए टॉप 10 वीडियोज में से एक है।
श्री हनुमान चालीसा को ललित सेन ने रचा है। इस वीडियो का निर्देशन शंभू गोपाल ने किया है। हरिहरन की मखमली आवाज में उपलब्ध यह वीडियो दुनियाभर में श्रद्धालुओं के लिए आस्था, विश्वास और शक्ति का एक स्रोत बनी हुई है जिसे लाखों लोग रोज देखते और सुनते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
'श्री हनुमान चालीसा' का नया रिकॉर्ड! YouTube पर 500 करोड़ व्यूज पाने वाला पहला भारतीय वीडियो
X यूजर्स के लिए तगड़ा ऑफर, प्रीमियम की कीमत घटकर हुई 89 रुपये, जानें कैसे उठाएं लाभ