ऑनलाइन स्कैम तेजी से बढ़ रहे हैं। सरकार और संबंधित एजेंसियां लगातार लोगों को स्कैमर्स के झांसे में ना आने के लिए तरह-तरह की टिप्स देते हैं, लेकिन फिर भी लोग स्कैमर्स का शिकार हो रहे हैं। लेटेस्ट घटना गुरुग्राम की है, जहां एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने वीडियो लाइक करने के बदले पैसे कमाने के लालच में 42 लाख रुपये गवां दिए।
NDTV के
अनुसार, एक आईटी कंपनी में पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर को स्कैमर्स द्वारा बोला गया था कि उसे बस वीडियो को लाइक करना है, जिसके बदले उसे अच्छा पैसा मिलेगा। लेकिन यह एक स्कैम था, जिसमें इंजीनियर ने 42 लाख रुपये गंवा दिए हैं। इंजीनियर को टेलीग्राम मैसेंजर ऐप पर एक ग्रुप में जोड़ा गया था और उसके बाद निवेश करने के लिए कहा गया। बाद में जब उसने पैसे वापस निकालने चाहें, तो वह ऐसा नहीं कर पाया।
सेक्टर 102 के इस निवासी ने पुलिस के पास दर्ज कराई अपनी शिकायत में बताया कि 24 मार्च को उसके WhatsApp पर एक मैसेज आया, जिसमें दावा किया गया था कि वह वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर वीडियो को लाइक करने का काम करके एक्स्ट्रा इनकम कर सकता है।
शिकायतकर्ता ने कहा, "जब मैं उनके साथ काम करने के लिए तैयार हो गया, तो दिव्या नाम की एक महिला ने मुझे टेलीग्राम ऐप पर एक ग्रुप में जोड़ा। उसने मुझे बेहतर रिटर्न के दावे के साथ पैसे निवेश करने के लिए कहा। एक काम के बहाने उन्होंने मुझे निवेश करने के लिए कहा था और मैंने अपने और अपनी पत्नी के बैंक अकाउंट से कुल 42,31,600 रुपये ट्रांसफर किए।"
निवेश के बाद, इंजीनियर उनके द्वारा दिया काम करता रहा और उसे बताया गया कि उसने निवेश से कई ज्यादा कमा लिया है, लेकिन उसे पैसे निकालने की अनुमति नहीं दी गई। उसने बताया, "दिव्या के अलावा, कमल, अंकित, भूमि, हर्ष नाम के अन्य लोगों ने लेन-देन की पुष्टि की और जल्द ही मुझे बताया कि मैंने 69 लाख रुपये से अधिक का लाभ कमाया है। लेकिन उन्होंने मुझे पैसे निकालने की अनुमति नहीं दी। उन्होंने फिर मुझे 11,000 रुपये ट्रांसफर करने के लिए कहा, जो मुझे गड़बड़ लग रही थी और मैं पुलिस के पास चला गया।"
रिपोर्ट के अनुसार, इन अज्ञात स्कैमर्स के खिलाफ शुक्रवार को साइबर क्राइम, पश्चिम पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (IPC) और सूचना प्रौद्योगिकी (IT) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है। पुलिस ने कथित तौर पर शिकायतकर्ता से बैंक डिटेल्स मांगी है और जांच चल रही है।