Renault की सिस्टर कंपनी Dacia ने यूरोप में नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की है, जिसका नाम Spring है, लेकिन यह काफी हद तक भारत में काफी लोकप्रिय बजट कार Kwid की तरह लगती है। Renault की इलेक्ट्रिक कार को लेकर भारत में भी लंबे समय से चर्चा चल रही है। हैरानी नहीं होगी यदि कंपनी डासिया स्प्रिंग को भारत में बदले नाम या बदले रूप में लाती है। नई Dacia Spring इलेक्ट्रिक कार को लेकर कंपनी का दावा है कि यह फुल चार्ज पर लगभग 305 किलोमीटर दी दूरी तय कर सकती है। डासिया ने स्प्रिंग में 125Nm टार्क और 44PS पावर जनरेट करने वाली मोटर दी है और साथ ही 27.4kWh क्षमता की बैटरी का इस्तेमाल किया है।
फ्रांस की जानी-मानी ऑटोमोटिव कंपनी Renault की सिस्टर कंपनी Dacia ने यूरोप में Spring इलेक्ट्रिक कार को
लॉन्च किया है, जो भारत में मौजूद Kwid की हमशकल है। हालांकि नई कार इलेक्ट्रिक है। डासिया स्प्रिंग को शुरुआती सेल में 12,403 यूरो (सरकारी सब्सिडी हटा कर) यानी भारत के हिसाब से लगभग 10,75,000 रुपये होगी।
कार दिखने में क्विड जैसी है। इसी तरह की एक कार को मूल कंपनी Renault ने चीन में City-KZE नाम से लॉन्च किया है और भारत में भी निकट भविष्य में कंपनी द्वारा इलेक्ट्रिक कार लॉन्च किए जाने की खबर है। माना जा रहा है कि कंपनी 2022 में भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर सकती है। हालांकि Renault द्वारा इसके ऊपर किसी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं दी गई है।
Dacia Spring सिंगल चार्ज में 305KM चल सकती है। कंपनी ने इसमें 27.4kWh क्षमता की बैटरी दी है। Dacia Spring के WLTP (वर्ल्डवाइड हार्मोनाइज्ड लाइट-ड्यूटी व्हीकल्स टेस्ट प्रोसीजर) टेस्ट अनुसार, इसकी रेंज 230KM है। वहीं, इसकी WLTP सिटी रेंज 305KM है। कार की मोटर 125Nm टार्क और 44PS पावर जनरेट कर सकती है।