पुणे के युवक ने 50 हज़ार फोटो को लेकर बनाई चादं की अद्भुत तस्वीर!

इस युवक ने इसके लिए 50,000 इमेज का प्रयोग किया है। इन तस्वीरों को मिलाकर उसने एक बहुत ही विलक्षण तस्वीर बनाई

पुणे के युवक ने 50 हज़ार फोटो को लेकर बनाई चादं की अद्भुत तस्वीर!

तस्वीर के रचनाकार 16 साल के प्रथमेश जाजू स्वयं को खगोल फोटोग्राफर बताते हैं

ख़ास बातें
  • पुणे के युवक ने 186 जीबी की 50000 फोटो को मिलाकर बनाई चांद की तस्वीर
  • प्रथमेश जाजू नाम के 16 वर्षीय युवक ने बनाई है तस्वीर
  • 50 मेगापिक्सल साइज की बनकर तैयार हुई थी तस्वीर
विज्ञापन
पुणे (महाराष्ट्र) के एक 16 वर्षीय किशोर ने चांद की सबसे खूबसूरत और विस्तृत तस्वीरें बनाई हैं। इस युवक ने इसके लिए 50,000 इमेज का प्रयोग किया है। इन तस्वीरों को मिलाकर उसने एक बहुत ही विलक्षण तस्वीर बनाई। प्रथमेश जाजू खुद को नौसिखिया खगोलशास्त्री और खगोल फोटोग्राफर बताते हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने एक भारी संख्या में इमेज को प्रोसेसर किया जिनका साइज लगभग 186जीबी का था। प्रथमेश का कहना है कि इतने बडे़ पैमाने पर इमेज को प्रोसेस करने में उनके लैपटॉप की जैसे जान निकल गई। जब उन्होंने इसे पूरा किया तो वह इमेज 50 मेगापिक्सल की बनकर तैयार हुई। मोबाइल पर देख पाने के लिए उन्होंने इसे निचले पैमाने पर कर दिया। कम्पोजिटिंग तकनीक का इस्तेमाल फोटोग्राफी में अक्सर किया जाता है। इसमें अलग अलग विजुअल सोर्स से इमेज को इकट्ठा करके लगाया जाता है और ऐसा प्रभाव पैदा किया जाता है कि वे सभी इमेज एक ही दृश्य का भाग जैसी लगने लगती हैं।

जाजू ने इसे 'एचडीआर लास्ट क्वार्टर मिनरल मून' का नाम दिया है। चांद की भूरी और नीली-स्लेटी टोन चांद की सतह पर अलग अलग तरह के मिनरल कम्पोजीशन को दर्शाती हैं। लूनर क्रेटर अत्यधिक हाइ रिजोल्यूशन इमेज में साफ साफ देखे जा सकते हैं।
 
इंस्टाग्राम की पोस्ट में जाजू ने कहा, "मैंने 1500mm और 300mm की फोकल लेन्थ पर 1.2 मेगापिक्सल ZWO ASI120MC-S (खगोल कैमरा) से 38 पैनल को कैप्चर किया जिससे कि यह इमेज लगभग 50 मेगापिक्सल बड़ी हो गई।"
उन्होंने सेलेस्ट्रॉन 5 कैसेग्रेन ऑप्टिकल ट्यूब असेम्बली (यह टेलीस्कोप में प्रयोग की जाती है जहां पर ट्राइपोड के ऊपर ऑप्टिक्स को सेट किया जाता है) का भी प्रयोग किया।

जाजू ने इस पोस्ट को अपने रेडिट अकाउंट पर भी पोस्ट किया है।
अनेकों यूजर्स ने जाजू के इस प्रयास की सराहना की।
पूजा टोलिया, जो स्वयं को तारादर्शी बताती हैं और उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर चांद की तस्वीरें भरी पड़ी हैं, ने कहा, "यह बहुत ही स्मूद मिश्रण है। शानदार!"

एक व्यक्ति, जो रेडिट पर "birds.bees.trees.things” के नाम से अकाउंट चलाते हैं, ने लिखा, "अभी तुम्हें रेडिट पर देखा है, तुम्हारी फोटो वाकई अतुल्य हैं।" इस व्यक्ति के रेडिट अकाउंट पर पंछियों की बहुत सी खूबसूरत तस्वीरें हैं।

चांद का आखिरी चौथाई हिस्सा पूर्णिमा के एक सप्ताह के बाद दिखाई देता है। यह आधा सूर्य की रोशनी से चमकता है जबकि आधा अपनी ही छाया में छुप जाता है। पृथ्वी से देखने पर हम चांद को आधा चमकता हुआ देख पाते हैं। इसे थर्ड क्वार्टर मून भी कहा जाता है जो कि रात्रि के मध्य में उदय होता है। यह भोर के समय सबसे ऊंचाई पर दिखता है और दोपहर में अस्त हो जाता है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Moon Picture, pune boy moon image
गैजेट्स 360 स्टाफ

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ईमेल करते हैं, तो कोई इंसान जवाब ...और भी

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon Prime Day Sale: Oppo के स्मार्टफोन्स को 40 प्रतिशत तक कम प्राइस में खरीदने का मौका
  2. Amazon Prime Day Sale: Apple के iPhone 16 Pro Max, iPhone 16e और iPhone 15 पर बेस्ट डील्स
  3. Android स्मार्टफोन में कैसे चेक करें बैटरी हेल्थ, ये है सबसे आसान तरीका
  4. भारत में एंट्री के लिए तैयार Elon Musk की टेस्ला, 15 जुलाई को मुंबई में खुलेगा शोरूम!
  5. Amazon Prime Day Sale: OnePlus के स्मार्टफोन्स पर बड़ा डिस्काउंट, OnePlus Buds 3 को मुफ्त लेने का मौका
  6. Amazon Prime Day Sale 2025: Rs 20,000 से कम कीमत में 5 बेस्ट टैबलेट डील्स
  7. Amazon Prime Day Sale: स्मार्ट TVs पर 60 प्रतिशत से ज्यादा का डिस्काउंट
  8. Amazon Prime Day Sale 2025: Rs 50,000 के अंदर टॉप लैपटॉप डील्स
  9. Amazon Prime Day Sale 2025: 1.5 Ton साइज, 4 Star एनर्जी रेटिंग और AI फीचर्स, वो भी Rs 30 हजार में!
  10. Flipkart GOAT Sale 2025 Live: iPhone 16 से लेकर Galaxy S24 तक, ये हैं टॉप डील्स
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »