Porsche ने भारतीय बाजार में 2023 Cayenne और Cayenne Coupe फेसलिफ्ट को लॉन्च किया है। नई कारों में कुछ अच्छे बदलाव किए गए हैं। आपको डिजाइन में भी कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। नए मॉडल्स नई LED मैट्रिक्स हेडलाइट्स के साथ आते हैं। फ्रंट फेसिया में भी बदलाव शामिल हैं। इनमें बड़ा बदलाव अंदर की तरफ है, जहां Cayenne में अब ट्रिपल-स्क्रीन डैशबोर्ड लेआउट है, जिसमें तीनों ही 10-इंच से बड़े टच डिस्प्ले शामिल हैं। चलिए इनके बारे में जानते हैं।
Porsche ने Cayenne फेसलिफ्ट को 1.36 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) और Cayenne Coupe को 1.42 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। दोनों अपडेटेड मॉडलों की डिलीवरी जल्द ही शुरू होने वाली है। सटीक तारीख की घोषणा होना बाकी है।
जैसा कि हमने बताया, दोनों मॉडल में बड़े बदलाव फ्रंट फेसिया और इंटीरियर में हैं। SUV में नई LED मैट्रिक्स हेडलाइट्स मिलती हैं। SUV के पिछले हिस्से में भी थोड़ा बदलाव किया है, नंबर प्लेट को टेलगेट से पीछे के बम्पर पर ले जाया गया है। कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट्स को भी नया लुक मिलता है और बीच में पोर्श बैजिंग दी गई है।
हालांकि, बड़ा बदलाव अंदर की तरफ है, जहां अब ट्रिपल-स्क्रीन डैशबोर्ड लेआउट है मिलता है। इनमें 12.6 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और साथ ही पैसेंजर के लिए 10.9 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम शामिल है।
नई Cayenne और Cayenne Coupe फेसलिफ्ट में 3.0-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V6 पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। यह इंजन 353 PS की मैक्सिमम पावर और 500 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है।