प्राकृतिक ईंधन पर निर्भरता को कम करने और वातावरण को स्वच्छ बनाने के लिए इलेक्ट्रिक कारों के निर्माण पर देश और दुनिया में बहुत जोर दिया जा रहा है। मगर इलेक्ट्रिक कारों की एक सबसे बड़ी बाधा आम लोगों को उसकी ज्यादा कीमत लगती है। एक पेट्रोल और डीजल वाली कार खरीदने के मुकाबले में इलेक्ट्रिक कार के लिए लगभग दोगुना खर्च करना पड़ता है। इसके चलते आज भी ग्राहक पर्यावरण के अनुकूल वाहनों को कम खरीद पा रहे हैं। अब मुंबई बेस्ड एक स्टार्ट-अप PMV Electric इसके समाधान पर काम कर रही है और भारतीय बाजार में 4 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत की इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) लेकर आएगी।
PMV Electric अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को EaS-E के नाम से लेकर आएगी। इस कार का नाम काफी यूनिक है जो कि अपने अंदर बैटरी और मोटर से चलने वाली आसान कार को दर्शाता है।
EaS-E के पावर और स्पेसिफिकेशंस
पावर और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो EaS-E में एडवांस लिथियम आयरन फास्फेट बैटरी दी जाएगी। इस कार में अधिक कुशल PMSM मोटर दी गई है। रेंज की बात की जाए तो यह इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होकर 160 किमी तक चल पाएगी। वहीं चार्जिंग समय की बात की जाए तो इस कार की बैटरी सिर्फ 4 घंटे से कम समय में फुल चार्ज हो सकती है। टॉप स्पीड की बात करें तो यह 70 Kmph की स्पीड से चल सकती है।
डाइमेंशन की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक कार की लंबाई 2915 mm, चौड़ाई 1157 mm, ऊंचाई 1600 mm, व्हीलबेस 2080 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 170 mm, वजन 575 किलो ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक कार के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। इसमें रिजर्नेटिव ब्रेकिंग दी गई है। इस कार में डेटाइम रनिंग लाइट्स, ड्यूल टोन और सिंगल मैटेलिक फिनिश डिजाइन दिया गया है। यह एक 4 व्हीकल क्वार्डीसाइकल, जिसमें फ्रंट व्हील ड्राइव हैं। इस कार में अधिक मजबूत स्पेस फ्रेम चेसिस दी गई है।
EaS-E के फीचर्स
फीचर्स की बात की जाए तो इस इलेक्ट्रिक कार में ट्रैफिक में आसान ड्राइविंग के लिए EaS-E मोड, क्रूज कंट्रोल, रिमोट पार्किंग एसिस्ट, रिमोट कनेक्टिविटी और डायग्नॉस्टिक, स्टीरियंग माउंटेड कंट्रोल, दोनों पैसेंजर के लिए सेफ्टी सीट बेल्ट, LCD डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रिमोट कीलेस एंट्री, पावर विंडो, इलेक्ट्रॉनिकिली कंट्रोल मिरर्स, रियर व्यू कैमरा, एयर कंडीशनर, एलईडी हैडलैंप, एएम/एफएम/ब्लूटूथ/यूएसबी दिया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।