गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेन्नई के बाढ़ ग्रसित इलाकों को हवाई जहाज से मुआयना किया और तुरंत ही बचाव व राहत कार्यों के लिए केंद्र सरकार की ओर से 1000 करोड़ रुपये की मदद राशि देने का ऐलान किया। हालांकि, केंद्र सरकार की यह अच्छी कोशिश गलत कारणों से सुर्खियों में आ गई। और इसका श्रेय पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) को जाता है। दरअसल, पीआईबी ने प्रधानमंत्री मोदी के दौरे की एक तस्वीर ट्वीट की। इसके साथ हवाई सर्वे की एक एडिट की हुई तस्वीर भी ट्वीट कर डाली।
इसके बाद छेड़छाड़ की गई तस्वीर का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर लगातार शेयर होने लगा, हालांकि विवाद खड़ा होने के बाद पीआईबी को अपनी गलती का एहसास हुआ और अपने
पुराने ट्वीट को हटा लिया। अब आप पीआईबी के आधिकारिक पेज पर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किए गए मुआयने की
वास्तविक तस्वीर ही देख पाएंगे।
वास्तविक तस्वीर को ही देखकर यह कहा जा सकता है कि प्रधानमंत्री ऐसे इलाके का हवाई मुआयना कर रहे हैं जो जलमग्न है। हालांकि, तस्वीर बहुत स्पष्ट नहीं है। शायद, इस कारण से पीआईबी ने तस्वीर को एडिट करने का फैसला किया। पर एडिट करने के बाद जो तस्वीर सामने आई वो देखने में बहुत अजीब सी लग रही थी। कुछ ट्विटर यूज़र ने एडिट की गई तस्वीर को हास्यास्पद करार दिया। पीआईबी द्वारा ट्वीट किए जाने के बाद यह तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो गई। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी इसपर चुटकी ली।
फिलहाल, यह समझ नहीं आ रहा है कि पीआईबी ने फोटो को एडिट करने का फैसला क्यों किया? वास्तविक तस्वीर से भी यह साफ है कि प्रधानमंत्री बाढ़ग्रसित इलाकों को मुआयना करने गए थे तो इस तरह का कदम उठाने की ज़रूरत क्यों पड़ी?
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: