भारत सरकार रेलवे को अपग्रेड कर रही है और नई-नई सुविधाओं के लिए अलग-अलग ऐप्स लेकर आ रही है तो उससे यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं में इजाफा हुआ है।
भारतीय रेलवे में रोजाना लाखों यात्री सफर करते हैं।
Photo Credit: Pexels/GOWTHAM AGM
भारत में किसी सार्वजनिक परिवहन जैसे कि ट्रेन में कुछ सामान अगर गलती से छूट गया है तो मिलना काफी मुश्किल है। मगर जैसे-जैसे भारत सरकार रेलवे को अपग्रेड कर रही है और नई-नई सुविधाओं के लिए अलग-अलग ऐप्स लेकर आ रही है तो उससे यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं में इजाफा हुआ है। अब अगर आपका कुछ सामान रेल में यात्रा के दौरान छूट गया है तो उसके वापिस मिलने की काफी संभावना है। जी हां हाल ही में एक मामला सामने आया है, जहां पर रेल में खोया हुआ सामान वापिस मिल गया और इसके लिए यात्री ने एक्स पर रेलवे और उसके कर्मचारियों का धन्यवाद किया। यात्री ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर बताया कि कैसे उसका सामान रेल में छूट गया था जो कि भारतीय रेलवे कर्मचारियों की वजह से वापिस मिल गया है। आइए इसके बारे में वस्तार से जानते हैं।
X पर यूजर @diyaatwt ने रेलवे के प्रति अपना आभार व्यक्त किया कि उनकी वजह से रेल में गलती से छूटा हुआ टैबलेट खोजने में उनकी मदद की। सोशल मीडिया पर यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है और लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। पोस्ट में बताया कि 27 दिसंबर को दक्षिण एक्सप्रेस में भोपाल जाते हुए वह अपना iPad भूल गई थीं। उन्होंने कहा कि उन्हें 1 घंटे बाद पता चला कि iPad खो गया है, जिसके चलते बहुत अफरा-तफरी हुई और खूब रोना-धोना हुआ।
इसी बीच उन्होंने रेलवे की हेल्पलाइन #139 पर कॉल किया और RailMadad ऐप पर खोए हुए सामान की रिपोर्ट दर्ज की। उन्होंने बताया कि उन्हें iPad जल्द ही वापस मिल गया। पोस्ट में आगे लिखा कि "कुछ ही मिनटों में हमें हेल्पलाइन से कॉल आया, RPF और ट्रेन में मौजूद TTE ने तुरंत संपर्क किया और अगले स्टेशन इटारसी के कर्मचारियों ने भी मदद की। iPad मिल गया!" बाद में कमेंट में यूजर ने बताया कि डिवाइस में उनके कई स्टडी नोट्स थे। उन्होंने कई कर्मचारियों का नाम लेकर भी धन्यवाद किया।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी