Panasonic LUMIX G97, LUMIX ZS99 4K कैमरे लॉन्च, 20.3MP CMOS सेंसर से लैस, जानें कीमत

LUMIX ZS99 में 24-720mm LEICA DC लेंस लगा है।

Panasonic LUMIX G97, LUMIX ZS99 4K कैमरे लॉन्च, 20.3MP CMOS सेंसर से लैस, जानें कीमत

Photo Credit: Panasonic

कंपनी ने नए LUMIX G97 और LUMIX ZS99 मॉडल को मार्केट में उतारा है।

ख़ास बातें
  • LUMIX ZS99 में 24-720mm LEICA DC लेंस लगा है।
  • यह साइज में छोटा और पोर्टेबल कैमरा है लेकिन इसकी जूम क्षमता जबरदस्त है।
  • LUMIX G97 एक हाइब्रिड माइक्रो फोर थर्ड्स कैमरा है।
विज्ञापन
Panasonic ने दो नए कैमरे लॉन्च किए हैं। कंपनी ने नए LUMIX G97 और LUMIX ZS99 मॉडल को मार्केट में उतारा है। LUMIX ZS99 एक कॉम्पेक्ट साइज का ट्रेवल जूम कैमरा है। LUMIX ZS99 में 24-720mm LEICA DC लेंस लगा है। यह साइज में छोटा और पोर्टेबल कैमरा है लेकिन इसकी जूम क्षमता जबरदस्त है। वहीं, LUMIX G97 एक हाइब्रिड माइक्रो फोर थर्ड्स कैमरा है, इसमें 20.3MP CMOS सेंसर लगा है। आइए जानते हैं दोनों ही कैमरा के खास फीचर्स और प्राइसिंग के बारे में। 
 

LUMIX ZS99, LUMIX G97 price

LUMIX ZS99 की कीमत $499.99 (लगभग 42,500 रुपये) है। इसे कंपनी खरीद के लिए मध्य फरवरी से उपलब्ध करवाएगी। कैमरा ब्लैक और सिल्वर कलर में खरीदा जा सकेगा। LUMIX G97 की कीमत $849.99 (72,300 रुपये) बताई गई है। यह कैमरा फरवरी अंत तक खरीद के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी ने कीमत में 12-60mm लेंस किट को भी शामिल किया है। 
 

LUMIX ZS99 specifications

LUMIX ZS99 जैसा कि पहले बताया गया है, एक कॉम्पेक्ट और पोर्टेबल कैमरा है जो साइज में छोटा है। इसमें पावरफुल जूम क्षमता कंपनी ने देने का दावा किया है। LUMIX ZS99 में 24-720mm LEICA DC लेंस लगा है। यह 30X ऑप्टिकल जूम और 60x iZoom फीचर से लैस है। कैमरा में 5-एक्सिस हाइब्रिड ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी है। अधिकतम जूम पर भी यह ब्लर को अच्छे से संभाल सकता है। 

LUMIX ZS99 कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। इसमें 4K PHOTO मोड भी दिया गया है जो 30fps पर फास्ट एक्शन फोटो कैप्चर कर सकता है। यह 120fps पर स्लो मोशन शॉट्स के लिए HD वीडियो भी शूट कर सकता है। इसमें चार्जिंग के लिए USB Type-C दिया गया है। कैमरा में बिल्ट-इन ब्लूटूथ और Wi-Fi भी दिया गया है। 
 

LUMIX G97 specifications

LUMIX G97 एक हाइब्रिड कैमरा है जिसमें 20.3MP CMOS सेंसर लगा है। कैमरा में Live View Composite मोड आता है जो यूजर को रियल टाइम में मल्टीपल एक्सपोजर को कम्बाइन करने की सुविधा देता है। इसमें स्टार ट्रेल जैसे इफेक्ट यूजर क्रिएट कर सकता है। इसमें भी 4K PHOTO मोड भी दिया गया है जो 30fps पर तेज स्पीड वाली स्थिति में हाई रिजॉल्यूशन फोटो कैप्चर कर सकता है। इसमें 5-axis Dual I.S.2 स्टेबलाइजेशन सिस्टम है। 

वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए कैमरा में 4K वीडियो रिकॉर्ड 30fps पर किया जा सकता है। इसमें FHD में स्लो मोशन और क्विक मोशन वीडियो भी रिकॉर्ड हो सकता है। इसमें हेडफोन जैक और माइक्रोफोन जैक भी मिल जाता है। इसमें चार्जिंग के लिए USB Type-C दिया गया है। कैमरा में बिल्ट-इन ब्लूटूथ और Wi-Fi भी दिया गया है। 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर सब-एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. TikTok होगा अमेरिका में बैन? लोग दूसरा चीनी ऐप डाउनलोड कर रहे, जानें नाम
  2. Huawei Band 9, FreeBuds SE2 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  3. मार्क जुकरबर्ग की गलती पर Meta ने मांगी माफी, भारत को लेकर कही थी झूठी बात
  4. Realme का सस्ता फोन आ रहा 6GB रैम, 5180mAh बैटरी के साथ! FCC लिस्टिंग में स्पॉट
  5. 24GB रैम, स्‍नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर के साथ लॉन्‍च होगा Asus Zenfone 12 Ultra!
  6. 55 इंच स्मार्ट टीवी मात्र 24,499 रुपये में, Flipkart Monumental Sale में गजब का ऑफर
  7. Apple के CEO रहे स्‍टीव जॉब्‍स का लेटर Rs 4.32 करोड़ में बिका, आना चाहते थे कुंभ
  8. Amazon Great Republic Day Sale: 50 इंच स्मार्ट टीवी पर भारी डिस्काउंट, ये हैं बेस्ट ऑप्शन
  9. Bharat Mobility: इस साल फ्री में घूमें Auto Expo, भारत मोबिलिटी शो 2025 का फ्री पास ऐसे पाएं
  10. Amazon Great Republic Day Sale: 25 हजार में आने वाले टॉप 5 स्मार्टफोन पर बेस्ट डील
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »