बड़े बूट स्पेस और ऐप कंट्रोल फीचर से लैस होगा Ola का इलेक्ट्रिक स्कूटर, कंपनी ने फोटो शेयर की

अप्रैल में, Ola ने देश के 400 शहरों में 1 लाख हाइपरचार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की घोषणा भी की थी। इनमें से 5 हज़ार स्टेशन इसी साल 100 शहरों में स्थापित किए जाएंगे।

विज्ञापन
नितेश पपनोई, अपडेटेड: 14 जुलाई 2021 16:07 IST
ख़ास बातें
  • Ola Electric Scooter जल्द देगा भारत में दस्तक
  • कंपनी ने तस्वीरों के जरिए साझा किए इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स
  • बड़े बूट स्पेस और ऐप बेस्ड कीलेस एक्सेस से लैस होगा

Ola Electric Scooter में Etergo AppScooter के समान फीचर्स हो सकते हैं

Ola जल्द भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करने वाली है, जिसकी घोषणा कंपनी ने अप्रैल महीने में ही कर दी थी। ओला ने भविष्य में भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए बेहतर चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर खड़ा करने की अपनी योजना के ऊपर से भी पर्दा उठाया था। अब, कंपनी के सीईओ और चेयरमैन भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने ट्वीट कर आगामी ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के कुछ फीचर्स पर रोशनी डाली है। यूं तो यह मामूल फीचर्स है, लेकिन अब डिज़ाइन और फीचर्स के टीज़र्स शुरू होने से हम इसके जल्द लॉन्च होने की अपनी उम्मीदें तेज़ कर सकते हैं। 

Ola के सीईओ और चेयरमैन Bhavish Aggarwal ने आगामी ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola Electric Scooter) के कुछ फीचर्स साझा किए हैं और इन तस्वीरों में स्कूटर के डिज़ाइन की झलकियां भी देखने को मिली है। इंडिकेटर, टेललाइट और सीट की झलक से ऐसा लगता है कि स्कूटर काफी हद तक Etergo Appscooter से मेल खाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि Ola ने पिछले साल Etergo को खरीदा था और माना जा रहा है कि कंपनी नीदरलैंड के इस स्टार्टअप की सहायता से ही भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर ला रही है।

साझा किए गए फीचर्स में से पहला फीचर बूट स्पेस है। कंपनी का दावा है कि इसका बूट स्पेस अपनी क्लास में सबसे ज्यादा होगा। इसके अलावा, इसमें ऐप बेस्ड कीलेस एक्सेस मिलेगा, जिसका मतलब है कि यूज़र को स्कूटर चालू करने के लिए चाभी की जरूरत नहीं होगी। तीसरी खासियत इसकी रेंज होगी। कंपनी का दावा है कि इसकी कैटेगरी में लॉन्च रेंज के मामले में यह स्कूटर लीड करेगा। बता दें, Etergo Appscooter की बदले जाने वाले 3kWh के तीन बैटरी मॉड्यूल मिलते हैं, जिनमें से प्रत्येक मॉड्यूल 80 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। इस तरह से यह स्कूटर कुल 240 किलोमीटर की रेंज निकाल सकता है।

फिलहाल कंपनी ने इसकी पावर के बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है, लेकिन यदि हम Appscooter पर नज़र डाले, तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 6kW की मोटर से लैस आता है, जो 50Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। यूरोप में इस स्कूटर की टॉप स्पीड 40Kmph है। हालांकि, बता दें कि यूरोप में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए बनाए गए नियम भारत से अलग हैं।

अप्रैल में, Ola ने देश के 400 शहरों में 1 लाख हाइपरचार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की घोषणा भी की थी। इनमें से 5 हज़ार स्टेशन इसी साल 100 शहरों में स्थापित किए जाएंगे। इस इन्फ्रास्ट्रक्चर को खड़ा करने के लिए कंपनी ने अगले पांच सालों में 2 बिलियन डॉलर (लगभग 150 करोड़ रुपये) का निवेश करने की योजना बनाई है। कंपनी का दावा है कि इन स्टेशन में मौजूद Ola चार्जर स्कूटर को मात्र 18 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज कर देंगे, जिससे स्कूटर 75 किलोमीटर की रेंज निकाल सकेगा। Ola ने उस समय यह भी कहा था कि कंपनी हर 2 सेकंड में 1 इलेक्ट्रिक स्कूटर बना रही है।
Advertisement

 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. CES 2026: Samsung पेश करेगी नए AI पावर्ड स्मार्ट होम अप्लायंसेज, इवेंट से पहले दिखाई झलक
  2. Bharat Taxi दिल्ली में 1 जनवरी से हो रही शुरू, Ola और Uber को देगी टक्कर, नागरिकों को मिलेंगे ऐसे लाभ
  3. हैकर्स ने चुराया पोर्नहब यूजर्स का डाटा, सार्वजनिक करने की दी धमकी, फिरौती में मांगी ये चीज
  4. अकाउंट में बिना पैसे भी कर सकेंगे UPI पेमेंट! Google Pay का खास क्रेडिट कार्ड Flex लॉन्च, ऐसे करें इस्तेमाल
#ताज़ा ख़बरें
  1. CES 2026: Samsung पेश करेगी नए AI पावर्ड स्मार्ट होम अप्लायंसेज, इवेंट से पहले दिखाई झलक
  2. हैकर्स ने चुराया पोर्नहब यूजर्स का डाटा, सार्वजनिक करने की दी धमकी, फिरौती में मांगी ये चीज
  3. Xiaomi 17 Ultra अगले हफ्ते होगा लॉन्च, कैमरा सिस्टम और परफॉर्मेंस होगी इसकी जान!
  4. Realme Neo 8 होगा 8000mAh बैटरी, Snapdragon 8 Gen 5 चिप से लैस! जनवरी में लॉन्च के आसार
  5. OnePlus Watch Lite लॉन्च, 100+ स्पोर्ट्स मोड के साथ 10 दिनों तक चलेगी बैटरी, जानें सबकुछ
  6. BSNL ने खुद का ऐप 'संचार मित्र' किया लॉन्च, फटाक से मिलेंगी ये सर्विसेज, जानें डिटेल
  7. AI में Google की नई छलांग! तेज और स्मार्ट Gemini 3 Flash एआई मॉडल किया लॉन्च, जानें इसमें क्या है खास
  8. Sahyog पोर्टल से सरकार दे रही कंटेंट ब्लॉक करने के आदेश, सबसे ज्यादा WhatsApp पर हुई कार्रवाई
  9. OnePlus 15R के लॉन्च होते ही 13 हजार रुपये सस्ता मिल रहा ये मिड रेंज स्मार्टफोन
  10. 10 हजार mAh बैटरी, 32 GB तक रैम से लैस होगा Honor Win, 26 दिसंबर को है लॉन्च!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.