Popular Cryptocurrencies: 2021 में ये हैं 5 सबसे पॉप्युलर क्रिप्टोकरेंसी

इस समय क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज्स में 1600 से अधिक क्रिप्टोकरेंसी लिस्टेड हैं और यह बढ़ते जा रही है

Popular Cryptocurrencies: 2021 में ये हैं 5 सबसे पॉप्युलर क्रिप्टोकरेंसी

Bitcoin सबसे पुरानी और बेहद लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी है

ख़ास बातें
  • Bitcoin और Ether सबसे पुरानी क्रिप्टोकरेंसी हैं
  • Cardano क्रिप्टो कॉइन को निवेशकों द्वारा खासा पसंद किया जा रहा
  • Litecoin भी बन रहा है निवेशकों का पसंदीदा Crypto Coin
विज्ञापन
क्रिप्टोकरेंसी कोई नई चीज़ नहीं है, पिछले कुछ महीनों में ये चर्चा का विषय बन गई है। भारत में भी क्रिप्टोकरेंसी बाज़ार में निवेशकों की रूची खासी बढ़ गई है। हाल के कुछ हफ्तों में क्रिप्टोकरेंसी मार्केट (Cryptocurrency Market) में जबरदस्त उतार-चढ़ाव आए हैं। बुधवार को मार्केट क्रैश भी हुई और अब मार्केट के जख्म वापस भर भी रहे हैं। क्रिप्टोकरेंसी बेहद विविध है। यदि आप ब्लॉकचेन तकनीक समझते हैं, तो आप भी अपनी खुद की क्रिप्टोकरेंसी लॉन्च कर सकते हैं। इस समय क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज्स में 1600 से अधिक क्रिप्टोकरेंसी लिस्टेड हैं और यह बढ़ते जा रही है। इनमें से कुछ नए और तेज़ी से लोकप्रिय हो रहे क्रिप्टो कॉइन्स के नाम Dogecoin (DOGE), Shiba Inu (SHIB), Cardano (ADA) हैं। क्रिप्टोकरेंसी के दो बड़े माहारथी और सबसे पुराने क्रिप्टो कॉइन्स Bitcoin (BTH) और Ethereum (ETH) हैं। पिछले कुछ सालों में Ripple (XRP) ने भी अपनी अहमीयत को क्रिप्टो निवेशकों (Cryptocurrency Investors) के सामने साबित किया है। इसके अलावा और भी कई क्रिप्टो कॉइन्स हैं, जो पिछले कुछ समय में बेहद लोकप्रिय हुए हैं और मार्केट में अभी अरबों रुपये की वैल्यू बना कर बैठे हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।
 

Most Popular and Top Cryptocurrency 2021

Bitcoin

Bitcoin ही एक ऐसा कॉइन है, जिसने इस डिज़िटल मार्केट को रचा। इसकी शुरुआत 2009 में हुई थी। ब्लॉकचेन तकनीक पर काम करने वाला बिटकॉइन सातोशी नाकामोतो (Satoshi Nakamoto) नाम से काम करने वाले एक व्यक्ति या ग्रुप ने बनाया। इस व्यक्ति की असली पहचान अभी तक दुनिया के सामने नहीं आई है। ऐसा भी हो सकता है कि यह केवल एक व्यक्ति हो या कई लोगों का एक ग्रुप हो। बिटकॉइन इस समय सबसे लोकप्रिय  क्रिप्टो कॉइन है। इस कॉइन का अभी तक की सबसे ज्यादा कीमत (ऑल टाइम हाई) 64,829 डॉलर (भारत में 43.7 लाख रुपये) रही है और खबर लिखने तक इसकी कुल मार्केट कैप 54,340 अरब रुपये थी। 
 

Ethereum (Ether)

Bitcoin के बाद यदि कोई क्रिप्टो कॉइन सबसे लोकप्रिय है, तो वह Ethereum है और यह बिटकॉइन से काफी अलग भी है। दरअसल इथेरियम ब्लॉकचेन प्लेटफॉर्म का नाम है और इसके क्रिप्टो कॉइन का नाम Ether है। यह एक यूटिलिटी क्रिप्टोकरेंसी है, जिसे Ethereum प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल करने के लिए भुगतान के रूप में दिया जाता है। इथेरियम ब्लॉकचेन प्लेटफॉर्म पर कई Dapps (डिसेंट्रलाइज ऐप्लिकेशन) बनाए जाते हैं। ये गेम्स भी हो सकते हैं और इनिशियल कॉइन ऑफरिंग्स (क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया के IPOs) भी हो सकते हैं। Ethereum का ऑल टाइम हाई 3.2 लाख रुपये के आसपास रहा है और खबर लिखने तक इसकी मार्केट कैप 23,000 अरब रुपये थी।
 

Ripple XRP

तीसरे नंबर पर हम बिना संकोच Ripple (XRP) को रख सकते हैं। अभी तक यह काफी सुरक्षित यूटिलिटी कॉइन माना गया है और शुरुआत से इसे कई बैंक का सपोर्ट भी मिला है। Ripple के ब्लॉकचेन प्लेटफॉर्म पर बनी कई ट्रांस्फर सर्विस ने पिछले कुछ सालों में काफी ग्रो किया है। कई निवेशकों और क्रिप्टोकरेंसी एक्सपर्ट्स का मानना है कि Ripple आने वाले समय में पारंपरिक वित्तिय प्रणाली का हिस्सा बन सकता है। खबर लिखने तक इसकी मार्केट कैप 8,200 अरब रुपये थी और इसका ऑल टाइम हाई 248.56 रुपये रहा है।
 

Litecoin

Litecoin एक और बड़ा नाम है, जिसे Bitcoin का प्रतिद्वंदी माना जाता है। इस कॉइन को रोमर्रा की ज़िंदगी में भुगतान के लिए बिटकॉइन से ज्यादा बेहतर कॉइन समझा जाता है। इसका लेन-देन भी P2P (पीयर-टू-पीयर) नेटवर्क के जरिए होता है, जो बिटकॉइन से ज्यादा तेज़ होता है, जिसका एक मतलब यह भी है कि इसे भविष्य में मर्चेंट द्वारा पसंद भी किया जा सकता है। हालांकि फिलहाल बिटकॉइन को सरकारों और बैंक द्वारा अपनाया नहीं गया है, इसलिए लोग Bitcoin पर पैसा लगाना ज्यादा बेहतर समझते हैं। खबर लिखने तक इसकी मार्केट कैप 1,000 अरब रुपये थी और इसका ऑल टाइम हाई लगभग 30,242 रुपये रहा है।
 

Cardano

Cardano को भी इस लिस्ट में डालना बनता है। इस कॉइन से पिछले कुछ समय में निवेशकों को काफी खुश किया है और एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह भविष्य में काफी अच्छा परफॉर्म कर सकता है। इसके पीछे Ehereum को रचने वाली टीम के एक सदस्य चार्ल्स हॉकिन्सन (Charles Hoskinson) का हाथ है। कार्डानो के पीछे रही टीम का कहना है कि यह अन्य ब्लॉकचेन से बेहतर ब्लॉकचेन पर बनी है। इसे “Ethereum killer” के नाम से भी जाना जाता है। हालांकि फिलहाल यह अपने शुरुआती चरण में है और नई क्रिप्टोकरेंसी है, लेकिन पिछले कुछ समय में इसे काफी प्यार मिला है। खबर लिखने तक इसका मार्केट कैप 4,000 अरब रुपये था और इसका ऑल टाइम हाई 180.50 रुपये रहा था।

नोट: ऊपर बताए सभी आंकड़ें CoinDesk के डेटाबेस से लिए गए हैं।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. OnePlus Ace 5 Pro होगा पावरफुल Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आने वाला सबसे सस्ता फोन? डिटेल्स हुईं लीक
  2. 55 घंटों तक बैटरी लाइफ के साथ Philips ने लॉन्‍च किए 4 TWS ईयरबड्स, एक ईयरफोन, जानें खूबियां
  3. शनि के सबसे बड़े चंद्रमा पर है जीवन! नई स्टडी कर रही बड़ा दावा
  4. 16GB रैम, डाइमेंसिटी 9400 प्रोसेसर के साथ लॉन्‍च होगा iQOO Neo 10 Pro
  5. Rs 15 हजार से कम में लॉन्‍च होगा Itel S25 Ultra 4G! अभी जान लें फीचर्स, स्‍पेसिफ‍िकेशंस
  6. Excitel के नए Cable Cutter प्लान Rs 554 से शुरू, 37 OTT ऐप्स, 400Mbps इंटरनेट और ढेरों बेनिफिट्स!
  7. कॉफी मग जितना छोटा दुनिया का पहला लकड़ी का सैटेलाइट LignoSat लॉन्‍च, क्‍या करेगा? जानें
  8. धरती से 400km ऊपर 1 दिन में 16 बार सूरज को उगते और डूबते देख रहीं सुनीता विलियम्‍स, ऐसा क्‍यों? जानें
  9. Amazon Sale में बना रिकॉर्ड! 70% प्रीमियम स्‍मार्टफोन्‍स छोटे शहरों के लोगों ने खरीदे
  10. iPhone 14 Pro Max चार्जिंग पर लगाकर छोड़ा, रात में लगी आग, जल गया घर!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »