Zero-Day धमाका: Microsoft की ये गलती कर सकती है आपके सीक्रेट्स लीक, जानें बचने का तरीका

Microsoft के मुताबिक, अटैकर्स SharePoint Server की एक वल्नरेबिलिटी (CVE-2025-53770) का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो Microsoft ने जुलाई में ही पैच की थी।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 21 जुलाई 2025 12:54 IST
ख़ास बातें
  • SharePoint Server में zero-day से 85 से ज्यादा सर्वर प्रभावित
  • बग से बिना ऑथेंटिकेशन रिमोट कोड एक्सिक्यूशन और डेटा चोरी की आशंका
  • Microsoft ने ऑन-प्रिमाइसेस सर्वर के लिए इमरजेंसी पैच जारी किया है

Microsoft ने शेयरपॉइंट सर्वर 2019 और सब्सक्रिप्शन एडिशन के लिए इमरजेंसी अपडेट रिलीज किया है

Photo Credit: Microsoft

Microsoft SharePoint Server एक बार फिर गंभीर साइबर हमले की चपेट में आ गया है। जुलाई 2025 में रिपोर्ट हुए इस बड़े “zero-day” ब्रीच ने कथित तौर पर दुनियाभर के 85 से ज्यादा सर्वर को प्रभावित किया है, जिससे कई कंपनियां और सरकारी एजेंसीज अलर्ट मोड पर है। इस समय सबसे ज्यादा खतरा उन ऑर्गेनाइजेशन्स को है जो अपनी डॉक्स और डेटा को ऑन-प्रिमाइसेस (लोकल सर्वर पर चलने वाले) SharePoint Server में सेव करते हैं। क्लाउड-बेस्ड SharePoint Online (Microsoft 365) यूजर्स अभी सेफ हैं, लेकिन ऑन-प्रिमाइसेस सर्वर्स पर बड़ा रिस्क बना हुआ है।

कंपनियों और गवर्नमेंट बॉडीज दोनों के लिए यह हमला दो वजह से बेहद क्रिटिकल है, एक तो इसका शिकार हुए सर्वर बिना किसी यूजर लॉगिन या ऑथेंटिकेशन के एक्सपोज हो सकते हैं और दूसरा, इसमें डेटा चोरी, सर्वर का पूरा कंट्रोल और नेटवर्क में Lateral Movement का खतरा है। नई रिपोर्ट्स के मुताबिक, अटैकर्स इस ब्रेच को “ToolShell” नाम दे चुके हैं, जिसमें सीधा रिमोट कोड एक्सीक्यूशन हो जाता है।

Microsoft के मुताबिक, अटैकर्स SharePoint Server की एक वल्नरेबिलिटी (CVE-2025-53770) का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो Microsoft ने जुलाई में ही पैच की थी। लेकिन, इसके बाद भी थ्रेट एक्टर्स ने इसका वेरिएंट तैयार करके सीधे सिस्टम पर बिना यूजर इंटरवेंशन के कोड रन करना शुरू कर दिया। खास बात यह है कि वह सर्वर से क्रिप्टोग्राफिक सीक्रेट्स या मशीन कीज निकाल रहे हैं। ये ऐसे keys होते हैं जिनसे लॉन्ग-टर्म एक्सेस मिल जाता है, यानि अगर सर्वर को बाद में पैच भी कर दिया जाए, तो एक्स-एक्सेस के जरिए अटैकर फिर भी उसमें घुस सकते हैं।

इन अटैक्स में सबसे बड़ी ट्रिक है “spinstall0.aspx” नाम की एक ASPX फाइल, जिसे अटैकर्स सर्वर पर डाल रहे हैं। यह शेल कोई कमांड रन नहीं करता, बल्कि सिर्फ शेयरपॉइंट की मशीन कीज को चोरी करने के लिए ही तैयार किया गया है। अटैकर इन keys का यूज करके भविष्य में भी सर्वर को एक्सप्लॉइट कर सकते हैं, इसलिए सिर्फ नई सिक्योरिटी अपडेट इंस्टॉल करना काफी नहीं है, आपको सीक्रेट्स (keys) भी रोटेट करने पड़ेंगे।

सिक्योरिटी फर्म Eye Security ने खुलासा किया है कि इस नए zero-day की वजह से यूरोप, अमेरिका और कई अन्य देशों की मल्टीनेशनल फर्म्स, प्राइवेट यूनिवर्सिटी, एनर्जी सेक्टर, हेल्थकेयर व गवर्नमेंट एजेंसियां तगड़े असर में आई हैं। Citations लॉग के अनुसार कम से कम 85 से ज्यादा कंपनियों के सर्वर कंपोमाइज हुए हैं, जिसमें डॉक्यूमेंट चोरी और नेटवर्क में फैलाव जैसे बड़े खतरे सामने आए हैं।
Advertisement

Microsoft ने शेयरपॉइंट सर्वर 2019 और सब्सक्रिप्शन एडिशन के लिए इमरजेंसी अपडेट रिलीज किया है, जबकि पुराने 2016 एडिशन के लिए अभी अपडेट जारी होना बाकी है। कंपनी का कहना है कि SharePoint Online (Microsoft 365) पर कोई खतरा नहीं है। इसके अलावा, ऑफलाइन/ऑन-प्रिमाइसेस SharePoint Servers को जल्द से जल्द पैच करने के लिए भी कहा गया है। यदि AMSI (Antimalware Scan Interface) इंटीग्रेशन ऑन नहीं है, तो उसे तुरंत अपडेट करने की भी सलाह है।

वहीं, US की एजेंसी CISA ने सभी फेडरल एजेंसियों को 21 जुलाई तक यह पैच इंस्‍टॉल करने और पूरी जांच करने के निर्देश दिए हैं।
Advertisement
 

इसके फिक्स क्या हैं?

ऑन-प्रिमाइसेस SharePoint Server 2019 और Subscription Edition यूजर्स को Microsoft की साइट से लेटेस्ट सिक्योरिटी अपडेट (KB5002754/KB5002768) तुरंत इंस्टॉल करनी चाहिए। वहीं, 2016 वर्जन के लिए भी अपडेट जल्द आने वाला है। सिर्फ पैच लगाना काफी नहीं है, पुराने मशीन कीज/क्रिप्टोग्राफिक सीक्रेट्स भी बदलने होंगे वरना भविष्य में भी एक्सपोजर रह जाएगा।

अगर आपको सर्वर में “spinstall0.aspx” फाइल या unusual web shell, suspicious referers जैसी किसी भी एक्टिविटी के संकेत मिलें तो सर्वर को तुरंत ऑफलाइन करें और इंसीडेंट रिस्पांस एक्सपर्ट्स की मदद लें।
Advertisement
 

Microsoft SharePoint zero-day ब्रीच क्या है?

यह एक गंभीर सुरक्षा खामी है जो SharePoint Server में पाई गई है, जिससे बिना लॉगिन के रिमोट कोड एक्सीक्यूट किया जा सकता है।

कौन से SharePoint वर्जन प्रभावित हैं?

यह ब्रीच खासकर ऑन-प्रिमाइसेस SharePoint Server 2019, Subscription Edition और 2016 वर्जन को प्रभावित करती है। SharePoint Online क्लाउड वर्जन सुरक्षित है।

इस ब्रीच से कितने सर्वर प्रभावित हुए हैं?

रिपोर्ट्स के अनुसार दुनियाभर में 85 से अधिक सर्वर और कंपनियां प्रभावित हुई हैं।

क्या Microsoft ने इस समस्या का समाधान किया है?

हां, Microsoft ने 2019 और Subscription Edition के लिए इमरजेंसी सिक्योरिटी अपडेट जारी किए हैं। 2016 वर्जन के लिए पैच जल्द आएगा।

हमें क्या कदम उठाने चाहिए?

SharePoint सर्वर पर सबसे पहले लेटेस्ट सिक्योरिटी अपडेट लगाएं, Cryptographic keys रोटेट करें, और संदिग्ध एक्टिविटी को मॉनिटर करें।

क्या SharePoint Online यूजर्स को खतरा है?

नहीं, SharePoint Online (Microsoft 365) इस ब्रीच से प्रभावित नहीं होता। खतरा सिर्फ ऑन-प्रिमाइसेस सर्वर वाले यूजर्स का है।

क्या पैच लगाने के बाद भी खतरा रहेगा?

अगर Cryptographic keys रोटेट नहीं किए गए, तो अभी भी खतरा बना रह सकता है। इसलिए keys को बदलना जरूरी है।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 50MP कैमरा, 12GB RAM वाला फोल्ड फोन मिल रहा 21,500 रुपये सस्ता, यहां आई बंपर डील
#ताज़ा ख़बरें
  1. Realme P4 सीरीज अगले सप्ताह होगी भारत में लॉन्च, 7,000mAh की होगी बैटरी
  2. iQOO ने लॉन्च किया Z10 Lite 4G, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  3. Samsung की Galaxy S26 Edge लाने की तैयारी, Geekbench पर हुई लिस्टिंग
  4. Redmi Note 15 Pro सीरीज जल्द होगी लॉन्च, मिल सकती है सैटेलाइट कनेक्टिविटी
  5. Flipkart Freedom Sale कल होगी शुरू, 12 हजार सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy Z Flip7 5G, iPhone 16 की गिरी कीमत
  6. Stuffcool Odin लॉन्च: फोन के पीछे चिपक कर 30 मिनट में 50% चार्ज कर देता है यह पावरबैंक! जानें कीमत
  7. Samsung ने 4K रिजॉल्यूशन के साथ लॉन्च किया Micro RGB TV, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  8. GPT-5 को टक्कर देने के लिए एलन मस्क ने Grok 4 किया बिलकुल फ्री
  9. ISRO पूरा करेगा अमेरिकी मिशन, आसमान से सीधा मोबाइल पर 120 Mbps स्पीड वाला इंटरनेट!
  10. आधार कार्ड में फोटो कैसे करें अपडेट, ये है स्टेप बाय स्टेप तरीका
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.