• होम
  • इंटरनेट
  • ख़बरें
  • Meta Ray Ban Display स्मार्ट ग्लासेस 12MP कैमरा और डिस्प्ले के साथ लॉन्च, उंगलियों के इशारों पर करेगा काम

Meta Ray-Ban Display स्मार्ट ग्लासेस 12MP कैमरा और डिस्प्ले के साथ लॉन्च, उंगलियों के इशारों पर करेगा काम

Meta ने बुधवार को Meta Connect इवेंट में ऑगमेंटेड रियलिटी स्क्रीन वाला स्मार्ट ग्लास Meta Ray-Ban Display लॉन्च कर दिया है।

Meta Ray-Ban Display स्मार्ट ग्लासेस 12MP कैमरा और डिस्प्ले के साथ लॉन्च, उंगलियों के इशारों पर करेगा काम

Photo Credit: Meta

Meta Ray-Ban Display में 13MP कैमरा है।

ख़ास बातें
  • Meta Ray-Ban Display एक एम्बेडेड एआर डिस्प्ले वाला स्मार्ट ग्लास है।
  • Meta Ray-Ban Display की कीमत $799 (लगभग 70,100 रुपये) है।
  • Meta Ray-Ban Display में 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
विज्ञापन

Meta ने बुधवार को Meta Connect इवेंट में ऑगमेंटेड रियलिटी स्क्रीन वाला स्मार्ट ग्लास Meta Ray-Ban Display लॉन्च कर दिया है। यह Ray-Ban Meta Glasses का अपग्रेड है, जिसे 2023 में लॉन्च किया गया था। नए स्मार्ट ग्लास में फ्रेम के बाईं ओर एक अल्ट्रा-वाइड कैमरा, माइक्रोफोन और कस्टम बिल्ट ओपन-ईयर स्पीकर शामिल हैं। इसमें दाएं लेंस के नीचे एक हेड्स-अप डिस्प्ले (HUD) भी है। कंपनी इस डिवाइस के साथ मेटा न्यूरल बैंड और एक सरफेस इलेक्ट्रोमायोग्राफी (EMG या sEMG) रिस्टबैंड भी देती है, जिससे यूजर्स जेस्चर कंट्रोल करते हैं। आइए Meta Ray-Ban Display के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Meta Ray-Ban Display Price

Meta Ray-Ban Display की कीमत $799 (लगभग 70,100 रुपये) है, जिसमें ग्लास और मेटा न्यूरल बैंड दोनों शामिल हैं। कलर ऑप्शन के मामले में यह काले और सैंड में उपलब्ध है। यह स्मार्ट ग्लास बिक्री के लिए 30 सितंबर से अमेरिका में ऑफलाइन रिटेलर्स जैसे कि बेस्ट बाय, लेंसक्राफ्टर्स, सनग्लास हट और रे-बैन स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। वहीं अगले साल कनाडा, फ्रांस, इटली और यूके में भी इसकी बिक्री होगी। फिलहाल भारत में लॉन्च होने की कोई जानकारी नहीं है।

Meta Ray-Ban Display Specifications & Features

Meta Ray-Ban Display एक एम्बेडेड एआर डिस्प्ले वाला स्मार्ट ग्लास है। नई डिस्प्ले दाएं लेंस के नीचे की ओर दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 600 x 600 पिक्सल, अधिकतम ब्राइटनेस 5,000 निट्स और 90Hz रिफ्रेश रेट (कंटेंट देखते हुए 30Hz रिफ्रेश रेट) है। यह करीब 20-डिग्री फील्ड विजन को कवर करती है। इस स्मार्ट ग्लास का वजन 69 ग्राम है। मेटा का दावा है कि स्क्रीन से सिर्फ दो प्रतिशत लाइट लीक होती है, जिसका मतलब है कि यूजर्स के आस-पास के अन्य लोग AR डिस्प्ले को देख या पहचान नहीं सकते हैं। 

नए वेफरर फ्रेम में ट्रांजिशन लेंस हैं, जिससे घर के अंदर या बाहर आसानी से पहना जा सकता है। ये लेंस 4.00 से +4.00 के बीच प्रिस्क्रिप्शन का सपोर्ट करते हैं। मेटा रे-बैन डिस्प्ले में 3X जूम के साथ 12 मेगापिक्सल का कैमरा है जो कि 3024x4032 पिक्सल रेजॉल्यूशन वाली फोटो और 30fps पर 1080p रेजॉल्यूशन वाली वीडियो कैप्चर कर सकता है। इनमें 32GB की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिससे यह आराम से 1 हजार फोटो और 30 सेकंड के 100 वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।

नए AR ग्लासेस के साथ मेटा न्यूरल बैंड भी उपलब्ध है। य एक sEMG रिस्टबैंड है जो कलाई और उंगलियों की मांसपेशियों की एक्टिविटी को कैप्चर करता है, उन्हें इलेक्ट्रिकल सिग्नल में बदलता है और डिवाइस को भेजता है, जो फिर उस सिग्नल को किसी खास एक्शन के साथ जोड़ देता है। एक बार रिस्टबैंड पहनने के बाद यूजर्स अपनी उंगलियों की गतिविधियों से स्क्रीन पर स्क्रॉल कर सकते हैं या किसी इंटरैक्टिव एलिमेंट पर क्लिक कर सकते हैं। ड्यूराबिलिटी की बात करें तो फोल्डेबल है। यह छींटों से सुरक्षा के लिए IPX7 रेटिंग से लैस है। यह सिंगल चार्ज में 18 घंटे की बैटरी लाइफ प्रदान करता है।

Meta Ray-Ban Display विजुअल्स के साथ आता है। यूजर्स अब रिस्पॉन्स को सुनने के साथ पढ़ सकते हैं। यह टेक्स्ट मैसेज और वीडियो कॉल का भी सपोर्ट करता है। वीडियो कॉल सिर्फ वॉट्सऐप और मैसेंजर के जरिए हो सकती है। HUD कैमरे के व्यूफाइंडर का भी काम करता है। नए 3X जूम के साथ यूजर्स देख सकते हैं कि जूम किया गया व्यू सब्जेक्ट को फ्रेम में लाता है या नहीं। स्क्रीन का उपयोग पैदल यात्री नेविगेशन के साथ-साथ लाइव ट्रांसलेशन और कैप्शन के लिए भी हो सकता है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. अब ‘चश्मा’ बनेगा वॉलेट! स्मार्ट ग्लास से होगा UPI पेमेंट, फोन की जरूरत नहीं
  2. Realme 15 Pro 5G Game of Thrones लिमिटेड एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  3. JBL Tour One M3 और Smart Tx वायरलेस हेडफोन्स भारत में लॉन्च: मिलेगा 70 घंटे का प्लेबैक और स्मार्ट टच डिस्प्ले
  4. Amazon Sale: Samsung के स्मार्टफोन्स को भारी डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका
  5. IMC 2025: Jio का JioBharat सेफ्टी फर्स्ट फोन हुआ पेश, जानें खासियतें
  6. IMC 2025: 6G में दुनिया को लीड करेगा भारत! 10 सेमीकंडक्टर यूनिट्स पर भी चल रहा है काम
  7. Amazon Sale: Amazfit, Fossil और कई ब्रांड्स की स्मार्टवॉचेज पर भारी डिस्काउंट
  8. Google ने AI मोड में शामिल किया सर्च लाइव, फोन का कैमरा ऑन करके मिलेगा हर सवाल का जवाब
  9. दिवाली से पहले 6000 हजार रुपये सस्ती कीमत पर खरीदें iPhone 17, यहां मिलेगा डिस्काउंट
  10. IMC 2025: PM Modi ने कहा 'भारत में 1GB डेटा की कीमत 1 कप चाय से भी कम', स्वदेशी 4G में भारत टॉप 5 देशों में!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »