Suzuki Jimny उन एसयूवी में शामिल है जो दुनियाभर में काफी लोकप्रिय हैं। साइज में कॉम्पेक्ट दिखने वाली ये SUV ऑफ रोड के लिए एक दमदार व्हीकल है। भारत में इस एसयूवी का इंतजार है लेकिन यह कब आएगी, इसके बारे में पुख्ता रूप से कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। इस बीच, Suzuki Jimny का इलेक्ट्रिव वर्जन भी सामने आ गया है।
आप हैरान न हों, Suzuki Jimny का इलेक्ट्रिक वर्जन ऑन रोड सामने नहीं आया है बल्कि, सोशल मीडिया पर इसका एक रेंडर सामने आया है। डिजाइनर्स ने इसके इलेक्ट्रिक वर्जन को दिमागी कल्पना और कम्प्यूटर कौशल से तैयार किया है। Suzuki Jimny का डिजिटल रेंडर SRK Designs ने तैयार किया है जिसमें फोर व्हीलर को शानदार लुक दिया गया है। इसका एक वीडियो यू-ट्यूब पर भी शेयर किया गया है। वीडियो में देखकर पता चलता है कि इसके इलेक्ट्रिक वर्जन के लिए एसयूवी की बॉडी में कई बदलाव किए गए हैं। हालांकि, इस रेंडर में केवल इसकी फ्रंट साइड दिखाई पड़ती है।
Suzuki Jimny Electric SUV के रेंडर को देखकर पता चलता है कि इसमें जुड़वां एलईडी बार दिए गए हैं। जबकि परंपरागत रूप से ये सर्कुलर रेट्रो शेप के हैलोजन लैम्प होते हैं। फ्रंट में कंपनी के लोगो को पांच स्लेट वाली ग्रिल की बजाए क्लॉज ऑफ ग्रिल में सेंटर में फिट किया गया है।
SUV रेंडर में देखा जा सकता है कि फ्रंट बंपर को दोबारा से प्रोफाइल किया गया है। इसमें रिडिजाइन की गई स्किड प्लेट और वर्टीकल एलईडी एलीमेंट बम्पर की दोनों साइडों में दिए गए हैं। गाड़ी की साइड प्रोफाइल 3 डोर वाले इंटरनेशनल मॉडल के जैसी ही दिखती है, जिसमें फ्लेयर्ड व्हील आर्च दी गई है। डिजाइनर्स ने इसमें एलॉय व्हील दिए हैं और इनके डिजाइन से देखने में यह काफी प्रीमियम लगती है। गाड़ी की रूफ को फ्लैट रखा गया है और विंग मिरर को ग्रे कलर दिया गया है जो ऑवरऑल स्टाइल से थोड़े हटकर दिखते हैं।
इसकी रेंज 300 से 400 किलोमीटर तक हो सकती है, ऐसा कहा गया है। भले ही रेंडर ने इसके फैंस के मन में कौतूहल पैदा कर दिया है लेकिन जापानी कंपनी अभी इसका इलेक्ट्रिक वर्जन लाने का कोई संकेत नहीं दे रही है। अगर यह एसयूवी इलेक्ट्रिक वर्जन में आती है तो इसका मुकाबला कोई और इलेक्ट्रिक कार नहीं कर पाएगी। बशर्तें, महिंद्रा Thar Electric को लॉन्च न करे।