महिंद्रा साल 2027 तक 13 नई गाड़ियां लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिनमें से 8 सिर्फ इलेक्ट्रिक मॉडल होंगे। पिछले कुछ समय से मार्केट में eKUV100, XUV300 EV का नाम कई खबरों में आ चुका है और अब, इस लिस्ट में एक Mahindra XUV400 का नाम भी जुड़ गया है। महिंद्रा ग्रुप में ऑटो और फार्म सेक्टर के कार्यकारी निदेशक राजेश जेजुरिकर ने जानकारी दी है कि कंपनी eXUV300 को XUV400 नाम से लॉन्च कर सकती है। नाम जो भी हो, इससे यह तो साफ हो जाता है कि eXUV300 इलेक्ट्रिक को लेकर सामने आ रहे लीक्स गलत नहीं है।
AutoCar India की
रिपोर्ट से पता चलता है कि Mahindra मार्केट में eXUV300 को दूसरे नाम से लॉन्च कर सकती है। कंपनी की प्लानिंग इस इलेक्ट्रिक कार को XUV400 नाम से लॉन्च करने की है। हालांकि, राजेश जेजुरिकर ने यह भी बताया है कि नाम फिलहाल फाइनल नहीं किया गया है। यह अभी भी कोडनेम है।
पहले कहा जा रहा था कि Mahindra XUV400 के नाम से एक मिड साइज नॉन-इलेक्ट्रिक एसयूवी लाई जा सकती है। रिपोर्ट बताती है कि पिछले कुछ समय से S204 कोडनेम वाली इस मिड-साइज़ SUV को फोर्ड के B-प्लेटफॉर्म पर बनाने की योजना बनाई जा रही थी। हालांकि, Ford और Mahindra साझेदारी में नहीं है, इसलिए इसकी काफी संभावना है कि एक्सयूवी400 नाम का इस्तेमाल eXUV300 के लिए किया जा सकता है।
Mahindra eXUV300 का प्रोडक्शन वर्जन 2023 तक लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन कोरोनावायरस महामारी और चिप की वैश्विक कमी के चलते इस कार के प्रोडक्शन में देरी की खबरें आ रही हैं।