लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के पहले चरण को लेकर मतदान शुरू हो गया है। ऐसे में गूगल ने आज अपना डूडल (Google Doodle) लोकसभा चुनाव के नाम करते हुए मतदान करने की प्रक्रिया को समझाया है। जैसा कि हम सभी भलीभांति जानते हैं कि वोट देने के पश्चात उंगली पर नीली स्याही लगाई जाती है। गूगल डूडल (India Elections 2019) में भी इसी नीली स्याही को दर्शाया गया है। आज यानी 11 अप्रैल 2019 से 19 मई तक सात चरण में लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) होने हैं। गूगल डूडल (Lok Sabha Elections 2019) पर क्लिक करने के बाद आपको सर्च बार में how to vote #India लिखा नज़र आएगा। यहां आपको Lok Sabha Elections 2019 में वोट देने से संबंधित कुछ अहम जानकारियां मिलेंगी।
पोलिंग बूथ पर वोटिंग प्रक्रिया को जानें
1) सबसे पहले पोलिंग अधिकारी वोटर लिस्ट में आपका नाम और फिर आईडी प्रूफ चेक करेगा।
2) इसके बाद दूसरा अधिकारी आपकी उंगली पर नीली स्याही लगाएगा और फिर आपको एक स्लिप मिलेगी। केवल इतना ही नहीं, आपको फॉर्म 17ए पर भी हस्ताक्षर करना होगा।
3) इसके बाद तीसरे पोलिंग अधिकारी को आपने स्लिप देनी है और फिर आपको नीली स्याही वाली उंगली दिखानी होगी। इसके बाद पोलिंग बूथ की और जाएंगे।
4) इसके बाद EVM मशीन पर अपनी पसंद के उम्मीदवार के आगे दिख रहे चुनाव चिन्ह पर बटन दबाएं। ऐसा करने के पश्चात आपको एक आवाज़ सुनाई देगी।
5) बटन दबाने के बाद VVPAT मशीन की ट्रांसपेरेंट विंडो में स्लिप को चेक करें। इसमें आपको उम्मीदवार का सीरियल नंबर, नाम, चिन्ह आदि अहम जानकारी नज़र आएंगी, यह जानकारी केवल 7 सेकेंड तक ही दिखाई देंगी। ऐसा इसलिए क्योंकि इसके बाद स्लिप खुद-ब-खुद सील हुए VVPAT बॉक्स में चली जाएगी।
6) अगर आपको कोई उम्मीदवार पसंद नहीं है तो आप ऐसी स्थिति में चाहें तो EVM मशीन पर दिख रहे NOTA (None of the Above) बटन को भी दबा सकते हैं। यह EVM में सबसे आखिरी बटन होता है।
7) अधिक जानकारी के लिए वोटर गाइड
http://ecisveep.nic.in/ को देखें।
ध्यान दें- पोलिंग बूथ में मोबाइल फोन, कैमरा या किसी भी प्रकार के गैजेट को ले जाना की मनाही है।
आईडी कार्ड (Identity Card)
वोटर अपने साथ पोलिंग बूथ पर मान्यता-प्राप्त किसी भी आईडी कार्ड को ले जा सकते हैं। वोटर आईडी कार्ड का होना अनिवार्य नहीं है। नीचे बताए गए किसी भी आईडी कार्ड को अपने साथ ले जा सकते हैं:
1) EPIC (वोटर आईडी कार्ड)
2) पासपोर्ट (Passport)
3) ड्राइविंग लाइसेंस
4) सेंट्रल/स्टेट सरकार/पब्लिक लिमिटेड कंपनी द्वारा जारी सर्विस आईडी कार्ड जिस पर कर्मचारी की फोटो लगी हो
5) बैंक/पोस्ट ऑफिस द्वारा जारी पासबुक जिस पर तस्वीर लगी हो
6) पैन कार्ड (PAN Card)
7) MNREGA जॉब कार्ड (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम)
8) श्रम एवं रोज़गार मंत्रालय की स्कीम के अंतर्गत जारी हेल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड
9) पेंशन दस्तावेज जिस पर तस्वीर लगी हो
10) एमपी/एमएलए/एमएलसी को जारी ऑफिशियल आईडी कार्ड
11) आधार कार्ड