KYMCO ताइवान की पॉपुलर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी है, जो अब अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को कथित तौर पर यूरोप की मार्केट में लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बैटरी स्वैपिंग सिस्टम पर काम करेंगे, जिसका मतलब है कि राइडर्स अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को बैटरी स्वैपिंग स्टेशन पर पहले से चार्ज बैटरी के साथ बदल सकेंगे, जिससे चार्जिंग का समय बचेगा।
इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्पेस पर नज़र रखने वाली वेबसाइट Electrek के
अनुसार, KYMCO इटली में बैटरी स्वैपिंग फंक्शनलिटी के साथ अपने Ionex इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को लॉन्च करेगी। आयोनेक्स स्कूटरों का वितरण कथित तौर पर KMI di Padana Sviluppo द्वारा किया जाएगा।
KYMCO Ionex लाइनअप में कई स्कूटर्स हैं। इनमें से एक दमदार स्कूटर Ionex Many 110 EV है, जो 50kmph की टॉप स्पीड और 200km की सिंगल चार्ज रेंज से लैस आता है। इतनी ज्यादा रेंज प्राप्त करने के लिए कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 5 स्वैपेबल लोनेक्स बैटरी पैक फिट किए हैं, जिन्हें राइडर चार्जिंग स्टेशन पर बदल भी सकता है। इन बैटरी पैक्स को आसानी से घर पर भी चार्द किया जा सकता है। लोनेक्स मैनी 110 ईवी एक शहरी ई-स्कूटर है।
KYMCO ने इस लाइअप को दुनिया के पहले Ionex इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के रूप में जून 2018 में लॉन्च किया था। इस लाइनअप में एक Ionex Many 100 EV भी आता है।
बैटरी स्वैपिंग सिस्टम पहले से ही कई देशों में पॉपुलर हो चुका है। इस फील्ड में Gogoro ने भी सफलता हासिल की है, लेकिन फिलहाल यह कंपनी एशियाई देशों में ऑपरेट कर रही है। एक अन्य कंपनी Honda भी इस क्षेत्र में अच्छा कर रही है। हालांकि, यूरोप में इन दोनों कंपनियों का दबदबा नहीं है। ऐसे में KYMCO के लिए यूरोप में अपने पैर जमाने का यह अच्छा मौका साबित हो सकता है।