Kodak ने अपना नया पोर्टेबल प्रोजेक्टर Luma 500 FHD Ultra Smart Pico Projector ऑफिशियली लॉन्च कर दिया है। कंपनी के मुताबिक, यह प्रोजेक्टर उन लोगों के लिए है जो घर के अंदर ही नहीं, बाहर भी मूवी नाइट्स का मजा लेना चाहते हैं - चाहे गार्डन हो या किसी पहाड़ की वादियों में ग्लैम्पिंग सेटअप। इस डिवाइस का वजन सिर्फ 544 ग्राम है और इसका साइज इतना कॉम्पैक्ट है कि हथेली पर रखा जा सकता है। Native 1080p Full HD रिजॉल्यूशन और 4K इनपुट सपोर्ट के साथ आता है, यानी पिक्चर क्वालिटी क्रिस्प और शार्प देखने को मिलेगी।
Kodak Luma 500 की कीमत $699.99 (करीब 59,300 रुपये) रखी गई है और यह फिलहाल Amazon यूएस पर सेल के लिए उपलब्ध है। ग्राहक इसे दो कलर ऑप्शन - ब्लैक और व्हाइट में खरीद सकते हैं। Kodak का
कहना है कि डिवाइस में Google TV 11 बिल्ट-इन मिलता है, जिससे Netflix, Prime Video, Disney+, YouTube जैसी 10,000+ ऐप्स का एक्सेस मिलता है। Google Assistant सपोर्ट भी दिया गया है ताकि आप वॉइस कमांड्स से भी चलाएं।
इस प्रोजेक्टर की खास बात यह है कि यह 150 इंच तक की स्क्रीन पर 3.8 मीटर की दूरी से प्रोजेक्शन कर सकता है। DLP टेक्नोलॉजी के साथ आता है और इसमें 1.2:1 थ्रो रेशियो मिलता है। हालांकि इसकी ब्राइटनेस 150 ANSI lumens ही है।
Luma 500 में 10,500mAh की इनबिल्ट बैटरी दी गई है जो लगभग 2 घंटे तक लगातार प्लेबैक दे सकती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi, Bluetooth, HDMI और USB जैसे ऑप्शन्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें ऑटो-फोकस, कीस्टोन करेक्शन और मल्टिपल प्रोजेक्शन मोड्स भी मिलते हैं जिससे इसे किसी भी एंगल से सेट करना आसान हो जाता है।
डिवाइस के साथ एक ट्राइपॉड भी आता है जिससे आप इसे आसानी से किसी भी सतह पर सेट कर सकते हैं। गेमिंग के लिए इसमें HDMI के जरिए 60Hz पर 30ms का इनपुट लैटेंसी मिलता है, यानी कैज़ुअल गेमिंग के लिए भी यह डिवाइस काम का साबित हो सकता है।