• होम
  • इंटरनेट
  • ख़बरें
  • Kodak Luma 500: हथेली के साइज का प्रोजेक्टर 150 इंच साइज में दिखाएगा मूवी! इस कीमत में हुआ लॉन्च

Kodak Luma 500: हथेली के साइज का प्रोजेक्टर 150-इंच साइज में दिखाएगा मूवी! इस कीमत में हुआ लॉन्च

Kodak Luma 500 की कीमत $699.99 (करीब 59,300 रुपये) रखी गई है और यह फिलहाल Amazon यूएस पर सेल के लिए उपलब्ध है।

Kodak Luma 500: हथेली के साइज का प्रोजेक्टर 150-इंच साइज में दिखाएगा मूवी! इस कीमत में हुआ लॉन्च

Photo Credit: Kodak

ख़ास बातें
  • Kodak Luma 500 की कीमत $699.99 (करीब 59,300 रुपये) रखी गई है
  • फिलहाल Amazon यूएस पर सेल के लिए उपलब्ध है
  • यह 150 इंच तक की स्क्रीन पर 3.8 मीटर की दूरी से प्रोजेक्शन कर सकता है
विज्ञापन
Kodak ने अपना नया पोर्टेबल प्रोजेक्टर Luma 500 FHD Ultra Smart Pico Projector ऑफिशियली लॉन्च कर दिया है। कंपनी के मुताबिक, यह प्रोजेक्टर उन लोगों के लिए है जो घर के अंदर ही नहीं, बाहर भी मूवी नाइट्स का मजा लेना चाहते हैं - चाहे गार्डन हो या किसी पहाड़ की वादियों में ग्लैम्पिंग सेटअप। इस डिवाइस का वजन सिर्फ 544 ग्राम है और इसका साइज इतना कॉम्पैक्ट है कि हथेली पर रखा जा सकता है। Native 1080p Full HD रिजॉल्यूशन और 4K इनपुट सपोर्ट के साथ आता है, यानी पिक्चर क्वालिटी क्रिस्प और शार्प देखने को मिलेगी।

Kodak Luma 500 की कीमत $699.99 (करीब 59,300 रुपये) रखी गई है और यह फिलहाल Amazon यूएस पर सेल के लिए उपलब्ध है। ग्राहक इसे दो कलर ऑप्शन - ब्लैक और व्हाइट में खरीद सकते हैं। Kodak का कहना है कि डिवाइस में Google TV 11 बिल्ट-इन मिलता है, जिससे Netflix, Prime Video, Disney+, YouTube जैसी 10,000+ ऐप्स का एक्सेस मिलता है। Google Assistant सपोर्ट भी दिया गया है ताकि आप वॉइस कमांड्स से भी चलाएं।

इस प्रोजेक्टर की खास बात यह है कि यह 150 इंच तक की स्क्रीन पर 3.8 मीटर की दूरी से प्रोजेक्शन कर सकता है। DLP टेक्नोलॉजी के साथ आता है और इसमें 1.2:1 थ्रो रेशियो मिलता है। हालांकि इसकी ब्राइटनेस 150 ANSI lumens ही है।

Luma 500 में 10,500mAh की इनबिल्ट बैटरी दी गई है जो लगभग 2 घंटे तक लगातार प्लेबैक दे सकती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi, Bluetooth, HDMI और USB जैसे ऑप्शन्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें ऑटो-फोकस, कीस्टोन करेक्शन और मल्टिपल प्रोजेक्शन मोड्स भी मिलते हैं जिससे इसे किसी भी एंगल से सेट करना आसान हो जाता है।

डिवाइस के साथ एक ट्राइपॉड भी आता है जिससे आप इसे आसानी से किसी भी सतह पर सेट कर सकते हैं। गेमिंग के लिए इसमें HDMI के जरिए 60Hz पर 30ms का इनपुट लैटेंसी मिलता है, यानी कैज़ुअल गेमिंग के लिए भी यह डिवाइस काम का साबित हो सकता है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Kodak Luma 500
नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Xiaomi ने 43, 55 इंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च किए स्मार्ट TV, गजब हैं फीचर्स
  2. Airtel यूजर्स की मौज! विदेश में खुलकर करें कॉलिंग, डेटा का इस्तेमाल, Rs 2,999 से नए रोमिंग प्लान लॉन्च
  3. Samsung ने भारत में लॉन्च की 2025 की नई TV लाइनअप, फ्री मिलेगा Rs 90 हजार का साउंडबार!
  4. Oppo Reno 14, Reno 14 Pro के डिजाइन, स्टोरेज का हुआ खुलासा, 15 मई को देगा दस्तक
  5. itel ने लॉन्च की नई स्मार्टवॉच Alpha 2 Pro, पानी में भी करेगी काम!
  6. LiveCaller: iPhone यूजर्स के लिए लॉन्च हुआ Truecaller का फ्री ऑल्टरनेटिव, यहां से करें डाउनलोड
  7. OnePlus Ace 6 सीरीज में मिलेगी 7800mAh बैटरी, Snapdragon 8 Elite 2 चिप! लॉन्च से पहले खुलासा
  8. Kodak Luma 500: हथेली के साइज का प्रोजेक्टर 150-इंच साइज में दिखाएगा मूवी! इस कीमत में हुआ लॉन्च
  9. iQOO Neo 10 Pro+ धांसू डिजाइन के साथ आया नजर, 7000mAh बैटरी, 120W फास्ट चार्जिंग के साथ होगा लॉन्च!
  10. 55, 65, 75, और 85 इंच डिस्प्ले के साथ Hisense U8Q 4K Mini LED स्मार्ट TV लॉन्च, जानें कीमत
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »