किया इंडिया (Kia India) ने पिछले साल जुलाई में Seltos का अपग्रेडेड वर्जन पेश किया था। अब कंपनी इसके डीजल वेरिएंट्स को भी लॉन्च कर दिया है। यानी एसयूवी में डीजल वर्जन चाहने वाले यूजर्स के लिए अब विकल्प उपलब्ध है। कार की कीमत 12 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें कंपनी ने कई वेरिएट्ंस लॉन्च किए हैं। नई Kia Seltos में 10.25 इंच डिस्प्ले मिलता है, और फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दिया गया है। इसमें 1.5 लीटर डीजल इंजन है जो 114 बीएचपी पावर और 250NM टॉर्क पैदा करता है। आइए जानते हैं इस एसयूवी के बारे में अन्य डिटेल्स।
Kia Seltos Diesel MT Price in India
Kia Seltos Diesel MT की भारत में कीमत 11,99,900 रुपये से शुरू होती है जो कि इसका एक्स-शोरूम प्राइस है। HTE मॉडल की कीमत Rs. 11,99,900 रुपये है। जबकि HTK को Rs. 13,59,900 में पेश किया गया है। इसके आगे HTK+ वेरिएंट Rs. 14,99,900 में आता है। जबकि HTX को Rs. 16,67,900 में खरीदा जा सकता है। टॉप वेरिएंट HTX+ की कीमत Rs. 18,27,900 रखी गई है।
Kia Seltos Diesel MT Engine, Power, Features
Kia Seltos Diesel MT की पावर की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर डीजल इंजन 114 बीएचपी की पावर 4000 आरपीएम के साथ, और 250Nm टॉर्क पैदा करता है। यहां पर कस्टमर को कंपनी ने दो और विकल्प दिए हैं जिसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन को 6 स्पीड मेन्युअल, या IVT और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को 6 स्पीड iMT या 7 स्पीड डीसीटी में खरीदा जा सकता है।
Kia Seltos सुपर यूटीलिटी व्हीकल के फीचर्स की बात करें तो इस
SUV में कंपनी ने डुअल डिस्प्ले दिया है जो कि 10.25 इंच का है। यह एक इंफोटेनमेंट स्क्रीन है। साथ ही इसमें फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर भी मिलता है। इसके अलावा कार में ऑटोमेटकि क्लाइमेट कंट्रोल, डुअल पेन पेनोरमिक सनरूफ, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक सिस्टम है। टायर की बात करें तो इसमें 17 इंच के डायमंड कट एलॉय व्हील मिलते हैं। किया इंडिया की Seltos भारत में सबसे पॉपुलर SUV में शामिल है। अब तक कंपनी इसकी 65 हजार यूनिट्स सेल कर चुकी है।